Rajasthan: ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध का शक... गलती से युवक के पिता की कर दी हत्या

हनुमानगढ़ में एक महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ है. हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने हत्या खुलास में बताया कि ब्लाइंड मर्डर का आरोपित बजरंग शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति का है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ है. एक माह पहले घर में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के मामले में गोगामेड़ी पुलिस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए, अवैध संबंधों के शक में हत्या करने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गोगामेड़ी थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने मामले का खुलासा किया. 

दर्जनों संदिग्ध से हुई पूछताछ

ब्लाइंड मर्डर के सनसनीखेज मामले को लेकर थाना स्तर पर कई टीम गठित कर जांच शुरू की गई. टीमों ने घटना स्थल के अलावा हरियाणा में भी अज्ञात आरोपी की पहचान और तलाश में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की. कई दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की गई. टीम ने इटेलीजेंस, मानवीय आसूचना एकत्र कर आखिरकार घटना को अंजाम देने वाले आरोपित बजरंग पुत्र विजय सिंह जाट निवासी गांधीबड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Advertisement

आरोपी इसी साल छूटा था जेल से

एसपी अरशद अली ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बजरंग की पिछले करीबन दो सालों से मृतक दलवीर सिंह के साथ अनबन चल रही थी. बजरंग लूट के एक प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में बंद था. उसकी जमानत इसी साल 31 जनवरी को हुई थी. जमानत होने के बाद से ही बजरंग अपने दोस्त के साथ सूरतगढ़ में रह रहा था. उसने 7 मार्च को रेल से भादरा पहुंचकर एक घर से बाइक चोरी की. आरोपित चोरी की गई बाइक पर पूरे दिन घूमता रहा और रात होने का इंतजार करता रहा.

Advertisement

गला काट की थी हत्या

घर की रेकी कर दीवार कूद कर घर में घुस कर आंगन में सोए हुए दलवीर सिंह की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. सिर में कुल्हाड़ी का वार कर घर के अंदर कमरे में सोए हुए मृतक के लड़के संजय पर हमला कर दिया, लेकिन संजय जाग गया व उसके हाथ से कुल्हाड़ी पकड़ ली. इस पर आरोपी बजरंग कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. कुल्हाड़ी को घटना स्थल निरीक्षण के दौरान ही बरामद कर लिया गया.

Advertisement

वारदात कर आरोपी वापस गया सूरतगढ़

वारदात को अंजाम देकर आरोपित बाद आरोपित बाइक से सूरतगढ़ भाग गया. गोगामेड़ी पुलिस को बजरंग के सूरतगढ़ स्थित ढाणी में होने की सूचना मिली. सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस पहुंची तो बजरंग पुलिस को देखकर अपनी ढाणी के पीछे से होता हुआ खेतों में भाग गया. टीम ने करीबन 4 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपित बजरंग को काबू कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 

शातिर अपराधी है हत्या का आरोपी

हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने हत्या खुलास में बताया कि ब्लाइंड मर्डर का आरोपित बजरंग शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, डकैती, चोरी जैसे अपराधों के छह प्रकरण दर्ज हैं. प्रथम दृष्टया हत्या का उद्देश्य अवैध संबंधों का शक होना सामने आया है.

पत्नी से संबंधों का था शक

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित बजरंग ने बताया कि वह संजय को मारना चाहता था, लेकिन गलती से रात में घर के आंगन में टीनशेड के नीचे सो रहे उसके पिता दलबीर सिंह पर उसने कुल्हाड़ी का वार कर दिया. गलती का पता चलने पर उसने कमरे में सो रहे संजय जाट पर भी वार किया, लेकिन वह बच गया. बजरंग जाट को शक था कि उसकी पत्नी के संजय जाट से अवैध संबंध हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: शादी के एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली सारी खुशियां

    Topics mentioned in this article