'कई बार नेचुरल डेथ...' राजस्थान में SIR के बीच BLO की मौत पर क्या बोले किरोड़ी लाल

सवाई माधोपुर में बीएलओ की मौत के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में SIR के बीच BLO की मौत पर क्या बोले किरोड़ी लाल

राजस्थान में SIR के बीच लगातार दो बूथ लेवल ऑफिसर की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. एसआईआर के काम से परेशान होकर पहले जयपुर में बीएलओ ने आत्महत्या की. इसके बाद सवाई माधोपुर जिले से एक और बीएलओ की मौत की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक, सवाई माधोपुर में बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हुई है. इसके बाद लगातार दो बीएलओ की मौत के बाद विपक्ष भी हमलावर हो गया. सवाई माधोपुर में बीएलओ की मौत पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

किरोड़ी लाल ने क्या कहा?

कृषि मंत्री किरोड़ी ने कहा कि कई बार नेचुरल घटना से भी ऐसा हो जाता है. कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल ने कहा कि जो भी कर्मचारी निर्वाचन विभाग से जुड़ा काम संपन्न करते हैं, वह पूरी मेहनत और मनोयोग से काम करते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में भी देखा था, पोलिंग पार्टी रवाना होते समय एक कर्मचारी के हार्ट अटैक आ गया था और कई बार नेचुरल डेथ के मामलों में भी ऐसा हो जाता है.

सवाई माधोपुर में BLO की मौत से बवाल

बता दें कि सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड के बहरावड़ा खुर्द गांव में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हरिओम बैरवा की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. बीएलओ की मौत के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. हरिओम के परिवार वाले सदमे में हैं और उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार वालों ने कहा कि आज सुबह तहसीलदार का फोन आया. फोन पर क्या बात हुई यह तो पता नहीं लेकिन उसके पांच मिनट बाद ही हरिओम को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.

जयपुर में BLO ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

वहीं, इससे पहले जयपुर में बीएलओ मुकेश जांगिड़ (45) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के भाई गजानंद ने बताया कि भाई लगातार परेशान चल रहा था. कल भी रात को उनका कोई साथी फॉर्म वगैरह भरने में उनकी मदद करके गया था. आज सुबह वह घर से गए थे. इसके बाद ये घटना हुई. मुकेश जांगिड़ की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वह SIR योजना के काम के चलते परेशान है. उनका सुपरवाइजर सीताराम उन पर काम करने का दबाव और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान: मां कॉलेज में थी चपरासी, 19 वर्षीय बेटी ने कॉलेज में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या

पेट में लड़की है, गर्भपात करा दो... अगली बार लड़का होगा; जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत