Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं का एग्जाम रिजल्ट (10th 12th Result 2025) मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. आरबीएसई सचिव कैलाश चंद शर्मा (Kailsah Chand Sharma) ने बुधवार दोपहर NDTV राजस्थान से खास बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है और परिणाम जारी करने की तैयारियां डिसाइड की जा रही हैं. जल्द ही इसे बारे में नोटिफिकेशन जारी करके सभी स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाएगी.
रिजल्ट कहां चेक करें
शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट्स RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. उन्होंने छात्रों को रोल नंबर संभाल कर रखने की सलाह दी गई है. साथ ही यह बताया कि परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की व्यवस्था होगी. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार पूरे प्रोसेस की निगरानी कर रहे हैं. राजस्थान के सभी स्टूडेंट्स NDTV Rajasthan की वेबसाइट पर भी 10वीं और 12वीं का अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट कैसे चेक करें
- राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको 10th Results और 12th Results का लिंक दिखेगा.
- जिस क्लास का रिजल्ट आपको चेक करना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
- यहां छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा.
- इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
एक साथ शुरू हुई थी परीक्षाएं
बताते चलें कि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं और 7 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गईं. वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गईं. राजस्थान में इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिनके लिए राजस्थान के कुल 41 जिलों में 6 हजार 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन की तैयारी! आज शाम 5 बजे CM करेंगे हाईलेवल मीटिंग
ये VIDEO भी देखें