Rajasthan: दुकान पर बैठ 10वीं बोर्ड की कॉपियां जांचने पर शिक्षक सस्पेंड, 3 अन्य टीचरों पर भी गिरी गाज

शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की कॉपी के जांचने में लापरवाही बरतने वाले 4 शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है. इनमें एक शिक्षक ने तो किराने की दुकान चला रहे अपने पिता को कॉपी जांचने के लिए दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने में लापरवाही शिक्षकों के खिलाफ एक्शन

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान में किराने की दुकान पर बैठकर 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है. सोमवार को शिक्षा विभाग ने कॉपियों की चेकिंग में अनियमितता बरतने वाले डीडवाना-कुचामन और मकराना के दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिया. इन दोनों शिक्षकों के अलावा अलवर की दो अध्यापकों के खिलाफ भी शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अलवर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है.

कॉपी को खुली छोड़ चला गया शिक्षक

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन अलवर में वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश सैनी को बोर्ड परीक्षा की गणित विषय की कॉपी जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस पर ओमप्रकाश गोपनीय तरीके से कॉपियों की जांच न करके इंटर्न कर रहे छात्रों के सामने खुली छोड़ करके चले गए. 

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की कॉपी की खींची फोटो 

इसके बाद जिसके बाद इसी विद्यालय की ही मीनाक्षी अरोड़ा ने कॉपियों की फोटो खींचकर मीडिया को दे दी. अब शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग घोर लापरवाही का दोषी पाये जाने पर मीनाक्षी अरोड़ा और ओमप्रकाश सैनी को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश सैनी को परीक्षक कार्य से तीन साल के लिए वर्जित कर दिया गया है.

Advertisement

जांचने के लिए दूसरे को दी कॉपी

इसी तरह डीडवाना-कुचामन के बोगाट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भवरूद्दीन को संस्कृत विषय की कॉपियों की जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी.

Advertisement
भवरूद्दीन ने कॉपियों को जांचने में गोपनीयता न बरतकर मकराना के निम्बड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक प्रदीप शर्मा से सहयोग लिया.

इसके बाद जांच में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ अध्यापक भवरूद्दीन और प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही भवरूद्दीन को परीक्षक कार्य से 3 साल के बैन कर दिया गया और देय पारिश्रमिक भी जब्त कर लिया गया है. 

दुकान पर कॉपी जांचने का वीडियो वायरल

बता दें कि किराए की दुकान पर बैठकर बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने का वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में किराने की दुकान पर बैठा एक व्यक्ति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संस्कृत विषय की कॉपियां जांच कर रहा है और दुकान पर ग्राहक भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं. बताया गया है कि कॉपियां जांच करने वाला व्यक्ति उस अध्यापक का पिता है, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने किराने की दुकान चलाने वाले अपने पिता को कॉपियां जांचने दे दी.