RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जानें कौन सा पेपर कब होगा

RBSE exam 2025: 27 फरवरी को रीट परीक्षा होने के कारण इस बार राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 06 मार्च से शुरू हो रही है. 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का है. दूसरी ओर पहले दिन 12वीं का मनोविज्ञान विषय का एग्जाम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RBSE Exam Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा टाइमटेबल जारी कर दिया है. टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ 06 मार्च को शुरू होगी. टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ 06 मार्च को शुरू होगी. 10वी की परीक्षा एक अप्रैल 2025 को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 05 अप्रैल को शुरू होगी. पहले राजस्थान बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी थी. हालांकि, 27 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा के चलते बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया. 

अंग्रेजी की 10वीं की पहली परीक्षा

बोर्ड के विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 06 मार्च को शुरू होगी और पहला पेपर अंग्रेजी का है. वहीं, 10वीं की अंतिम परीक्षा 01 अप्रैल 2025 को तृतीय भाषा की है. जबकि 12वीं कक्षा की भी परीक्षा 06 मार्च को शुरू होगी और 12वीं का पहला मनोविज्ञान है और अंतिम पेपर 05 अप्रैल 2025, शनिवार को होगा. इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले मूक बधिर छात्रों की परीक्षा भी 06 मार्च को होगी शुरू होगी.

10वीं का पूरा परीक्षा कार्यक्रम

12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

मूक बधिर के लिए परीक्षा कार्यक्रम

2025 t.docx by shyamjindtv13

मूक बधिर छात्रों की परीक्षा को लेकर कहा गया कि परीक्षा समय कुल 4 घंटे 15 मिनट का होगा. परीक्षा सुबह साढ़े 8बजे से शुरू होगी और 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी. परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जाएगी. परीक्षा में कैलक्यूटेलर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण ले जाना पर प्रतिबंधित है.

20 लाख विद्यार्थियों ने किया आवेदन 

बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. उधर रीट परीक्षा में भी करीब 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उधर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं 09 जनवरी से पहले से शुरू हो चुकी है, जो 8 फरवरी तक चलेंगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में अब 18 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी, जानें जयपुर समेत आपके शहर में स्कूल बंद है या खुला

 राजस्थान में भारी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, 12 CI का ट्रांसफर भी किया गया रद्द