विज्ञापन

RBSE 10th 12th Exam 2025: राजस्‍थान बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, एक कॉल पर छात्रों की समस्‍याओं का होगा समाधान 

RBSE 10th 12th Exam 2025: राजस्‍थान में 6 हजार 1 सौ 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल परीक्षा में 19 लाख 98 हजार 509 स्‍टूडेंट्स रज‍िस्‍टर्ड हैं. 

RBSE 10th 12th Exam 2025: राजस्‍थान बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, एक कॉल पर छात्रों की समस्‍याओं का होगा समाधान 
बहरोड़ में एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचे व‍िद्यार्थी.

RBSE 10th 12th Exam 2025: राजस्‍थान माध्‍यम‍िक श‍िक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्ष‍िक परीक्षाएं आज (6 मार्च) से शुरू हो गईं. सुबह साढ़े 7 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे हैं. एक ही पाली में परीक्षा होगी. सुबह 8:30 से सुबह 11:45  बजे तक परीक्षा चलेगी.  12वीं कक्षा के लिए 8 लाख 89 हजार 709 और सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थी हैं. 

सुबह 7:30 बजे से ही पहुंचने लगे व‍िद्यार्थी 

कोटपूतली में सुबह साढ़े 7 बजे से ही व‍िद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे. परिजन भी बच्चों को लेकर एग्जाम सेंटर पहुंच रहे हैं. आज 10वीं का अंग्रेज़ी विषय का पहला पेपर है, और 12वीं का मनोविज्ञान का पेपर है. विद्यार्थियों ने कहा क‍ि पूरी तैयारी के साथ आए हैं. अच्छे मार्क्स से पास होंगे. 

जोधपुर में 88 हजार परीक्षार्थी शाम‍िल 

जोधपुर जिले के 88 हजार 920 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए जिले में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संवेदनशील 6 परीक्षा केंद्र हैं और अति संवेदनशील 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के मुताबिक, जोधपुर जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 88,920 परीक्षार्थी हैं, जिसमें 10वीं के कुल परीक्षार्थी 48,212 और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी 40,708 हैं. परीक्षा केंद्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र के प्रश्न पत्र को नजदीक पुलिस थाना में सुरक्षा की दृष्टि से रखवाया गया है. 

हथ‍ियारबंद जवान कर रहे न‍िगरानी 

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. वे परीक्षा केंद्र के संबंधित थाने में हथियारबंद जवान की निगरानी में हैं. साथ ही परीक्षा के समय वीडियोग्राफी के लिए कैमरामैन की भी ड्यूटी लगाई गई है.  इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन के सामने माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में बनाया गया है. 

हर एक परीक्षा केंद्र पर पुल‍िसकर्मी तैनात 

शिक्षा विभाग ने इस बार पुलिस कमिश्नर से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों को तैनात करने की मांग की है, ताकि हर एक परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. उन्होंने संबंधित परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को विशेष निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए, अगर लापरवाही सामने आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

समस्‍या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

परीक्षाओं की न‍िगरानी के ल‍िए अजमेर स्‍थ‍ित बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्‍थाप‍ित क‍िया गया है, जो 1 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा. छात्र क‍िसी भी समस्‍या के समाधान के लिए 0145-2632866, 2632867, 2632868 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

छात्रों के ल‍िए जरूरी न‍िर्देश

  • एडम‍िट कार्ड के साथ स्‍कूल की आईडी जरूरी है.
  • परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. 
  • मोबाइल, स्‍मार्ट वॉच, ब्‍लूटूथ ड‍िवाइस और कैलकुलेटर नहीं ले जा सकते हैं. 
  • अनुच‍ित सामग्री म‍िलने पर परीक्षा देने से वंच‍ित हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: "प्रशासन पर अध‍िकारी हावी हो रहे हैं", पायलट बोले- सत्‍ता के अलग-अलग बन गए केंद्र 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close