विज्ञापन

Rajasthan Politics: "प्रशासन पर अध‍िकारी हावी हो रहे हैं", पायलट बोले- सत्‍ता के अलग-अलग बन गए केंद्र 

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल है.

Rajasthan Politics: "प्रशासन पर अध‍िकारी हावी हो रहे हैं", पायलट बोले- सत्‍ता के अलग-अलग बन गए केंद्र 

Sachin Pilot: टोंक के दौरे के दौरान बुधवार (5 मार्च ) को पायलट ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार की पहली जिम्मेदारी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना होती है, जिसमें यह भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में राज्य की वाजिब मांगों को शामिल करवाने में भी विफल रही है. 

"सरकार में असमंजस की स्‍थ‍ित‍ि बनी है"

पायलट ने कहा कि सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई और प्रशासन पर अधिकारी ‘‘हावी'' हो रहे हैं तथा सत्ता के अलग-अलग केन्द्र बन गये हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक साल से अधिक समय हो गया है, लेक‍िन सरकार की ऐसी कोई एक उपलब्धि नहीं है, जिसका भाजपा बखान कर सके. उन्होंने कहा कि सरकार दो बजट पेश कर चुकी है, और हर बार बजट में लाखों नौकरियां देने की घोषणाएं कर रही है. लेकिन  धरातल पर कुछ नहीं उतर रहा है. 

"हार का बदला ले रही बीजेपी सरकार"

पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 में से 11 सीटों पर मिली हार का बदला यहां जनता से ले रही है. उन्होंने कहा, "केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत दोनों बजट में प्रदेश का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया है. भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर रेल, बड़े-बड़े पुल आदि की अत्यधिक आवश्यकता है. राज्य सरकार राज्य की वाजिब मांगों को केन्द्रीय बजट में शामिल करवाने में असफल रही."

"बीजेपी के दोनों के इंजन फेल हो चुके "

पायलट ने आरोप लगाया, "डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाली भाजपा के दोनों इंजन फेल हो चुके है. केंद्र सरकार के स्तर पर प्रदेश की घोर उपेक्षा हुई है, विशेष रूप रेल को लेकर." 

यह भी पढ़ें: "लव ज‍िहाद और लैंड ज‍िहाद पर कानून बनाया जाए", ब्‍यावर ब्‍लैकमेल कांड के बाद व‍िह‍िप ने की मांग 


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close