
Rajasthan: राजस्थान में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा पांच हिंदू नाबालिग लड़कियों के कथित यौन शोषण की घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार (5 मार्च) को 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की. विहिप के क्षेत्रीय सचिव सुरेश उपाध्याय ने यहां एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि ‘लव जिहाद' और ‘लैंड जिहाद' दोनों ही देशव्यापी समस्या बन गए हैं और राजस्थान भी इनसे अछूता नहीं है.
हाल ही में ब्यावर जिले में 10 युवकों, जिनमें से आठ मुस्लिम हैं, और तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कथित तौर पर पांच नाबालिग लड़कियों का शोषण और ब्लैकमेल किया गया. बिजयनगर पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए.
"राजस्थान का कोई शहर लव जिहाद से अछूता नहीं"
उपाध्याय ने आरोप लगाया, "मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को धोखा देते हैं, उन्हें फंसाते हैं और फिर उन्हें नशा देकर या धमकाकर उनके अश्लील वीडियो बना उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. मुस्लिम लड़कियां भी इसमें मुस्लिम लड़कों की मदद करती हैं." उन्होंने दावा किया, "लड़कियों का शारीरिक शोषण होता है और सामूहिक दुष्कर्म के कई मामले भी सामने आते हैं. राजस्थान का कोई भी शहर लव जिहाद की घटनाओं से अछूता नहीं है."
"सच्चाई सामने आने पर लड़कियां आत्महत्या कर लेती हैं"
विहिप के क्षेत्रीय सचिव ने कहा, "जब इन मुस्लिम युवकों की सच्चाई सामने आती है तो कई लड़कियां आत्महत्या कर लेती हैं. उनके परिवार अक्सर सामाजिक बदनामी के डर से घटना को छिपाते हैं." उपाध्याय ने कहा कि हिम्मत दिखाने वाली कुछ लड़कियां ही पुलिस में मामले दर्ज कराती हैं.
"भीलवाड़ा में लव जिहाद के 24 से अधिक मामले दर्ज"
उन्होंने कहा, "इस तरह का एक ‘लव जिहाद' का मामला ब्यावर जिले के बिजयनगर थाने में और दूसरा भीलवाड़ा के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था." विहिप नेता ने आरोप लगाया कि पिछले दो साल में अकेले भीलवाड़ा जिले में 'लव जिहाद' से जुड़े 24 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
"पुलिस आमतौर पर लव जिहाद कके मामले को प्रेम संबंध मानती है"
उन्होंने कहा, "पुलिस आमतौर पर इन घटनाओं को लव जिहाद के मामले नहीं बल्कि प्रेम संबंध मानती है. वे बहुत कम कार्रवाई करते हैं और अक्सर उन्हें छिपा देते हैं." उन्होंने आरोप लगाया, "राष्ट्रव्यापी साजिश के तहत मुसलमानों द्वारा पहले एक मकबरा (मजार) बनाकर, उसे धार्मिक स्थल में परिवर्तित करके व्यवस्थित रूप से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया जाता है."
"मकबरे का दायरा बढ़ता जाता है और जमीन पर कब्जा कर लेते हैं"
उन्होंने कहा कि समय के साथ, मकबरे का दायरा बढ़ता जाता है जिससे भूमि के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जा हो जाता है. उन्होंने कहा, "धार्मिक स्थलों की आड़ में इस तरह के अवैध भूमि कब्जे का जब स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो ये विवाद अक्सर सांप्रदायिक दंगों में बदल जाते हैं." उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद' और ‘लैंड जिहाद' के मामलों को रोकने के लिए सख्त कानूनों की जरूरत है.
बिजयनगर पुलिस ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों की शिकायतों के आधार पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकी दर्ज की. जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में आठ मुस्लिम और दो हिंदू शामिल हैं. तीनों नाबालिग भी मुस्लिम हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला