Rajasthan News: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी (10वीं और 12वीं) परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त को थी, जिसे बढ़ाकर 03 सितंबर कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने और चालान प्रिंट करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है.
शुल्क जमा करने की क्या है तारीख
बोर्ड सचिव के मुताबिक, परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख 10 सितम्बर और आवेदन पत्र व चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तक बढ़ाई गई है. अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन 4 सितम्बर से भरे जा सकेंगे. इनकी अंतिम तिथि 10 सितम्बर रखी गई है, जबकि शुल्क जमा कराने की तारीख 15 सितम्बर होगी.
सभी आवेदन पत्र और चालान नोडल केन्द्रों पर 18 सितम्बर तक जमा कराए जा सकेंगे. वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए असाधारण शुल्क के साथ आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 25 सितम्बर निर्धारित की गई है. इनका शुल्क 4 अक्टूबर तक बैंक में जमा होगा और आवेदन सीधे बोर्ड कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे.
कितना देना होगा परीक्षा शुल्क
बोर्ड सचिव ने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये और स्वयंपाठी छात्रों के लिए 650 रुपये निर्धारित है. प्रायोगिक परीक्षा शुल्क प्रति विषय 100 रुपये रहेगा, विशेष आवश्यकता वाले छात्र, दिव्यांग, दृष्टिबाधित, युद्ध में वीरगति प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के आश्रित और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है, उन्हें केवल 50 रुपये टोकन शुल्क जमा कराना होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों की उच्च माध्यमिक स्तर की संबद्धता संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे इसे तुरंत पूर्ण करें. अन्यथा उनके आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर निर्देश उपलब्ध हैं. साथ ही परीक्षार्थी और विद्यालय प्रशासन बोर्ड कंट्रोल रूम या एसीपी कार्यालय के दूरभाष नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं-
Flood In Rajasthan: सवाई माधोपुर में डूबे कई गांव, मंत्री जी ने हेलीकॉप्टर से किया सर्वे; ज़मीन पर मच रहा हाहाकार