Rajasthan: करौली के बहादुरपुर में संदिग्ध हालात में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

मामचारी थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया की मृतक के भाई शिवराज मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह एक दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई सुमरन का शव पेड़ से लटका हुआ है. परिजनों के अनुसार शव के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शव.

Karauli News: करौली के मामचारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित पार्वती वाले हनुमानजी मंदिर के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव दिखते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान करई चूरीयाकी  गांव निवासी सुमरन मीणा (25) पुत्र भरतू मीणा के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मामचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी में लिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी कारण एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.

परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

मामचारी थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया की मृतक के भाई शिवराज मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह एक दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई सुमरन का शव पेड़ से लटका हुआ है. परिजनों के अनुसार शव के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है.

शिवराज ने बताया कि सुमरन दक्षिण भारत में मार्बल फिटिंग का काम करता था. उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी और एक माह पूर्व ही पुत्र जन्मा था. दो दिन पहले वह सपोटरा क्षेत्र में अपनी बुआ के घर गया था और वहां से लौट तो आया, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

सुमरन तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना स्थल पर पहुंचते ही परिजन विलाप करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध जताया और मामले का खुलासा करने की भी मांग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'नरेश मीणा के चुनाव लड़ने से फ़र्क़ पड़ेगा, लेकिन...' अंता उपचुनाव पर क्या बोले टीकाराम जूली ?

Topics mentioned in this article