Rajasthan borewell accident Ashok Gehlot expressed grief over Aryan's death in Dausa

Rajasthan Borwell Accident: गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर लिखा कि दौसा में एक खुले बोरवेल में गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु बेहद दुखद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

Ashok Gehlot on Rajasthan Borewell accident: दौसा जिले में बोरवेल में गिर जाने से आर्यन की मौत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिंता जाहिर की. उन्हहोंने कहा कि राज्य सरकार से ऐसे बोरवेल को बंद करवाने के लिए अभियान चलाने चाहिए. पांच साल के मासूम की मौत को गहलोत ने दुखद बताया है. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दौसा में एक खुले बोरवेल में गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु बेहद दुखद है. तमाम चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम ने अच्छा कार्य किया.''

Advertisement

सरकार के आदेश के बावजूद नहीं बंद होते बोरवेल

उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं. राज्य सरकार द्वारा कई बार इन्हें बंद करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं. इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल सामान्य तौर पर मिल जाते हैं. इस तरह के बोरवेल के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार एवं जनता मिलकर अभियान चलाएं. क्योंकि दूर-दराज के इलाकों में ऐसे बोरवेल की जानकारी प्रशासन को बिना जन सहयोग के नहीं चल सकती है. गहलोत ने कहा कि इसके लिए सरकार जिलावार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो और सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने का अभियान चलाए, जिससे भविष्य में ऐसी जनहानि ना हो. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 57 घंटे भूखे-प्यासे रहने के बाद टूट गई आर्यन की ज़िंदगी की डोर, रेस्क्यू ऑपरेशन भी कई सवाल छोड़ गया

Advertisement

Topics mentioned in this article