Dungarpur Bride Death: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन के मौत की खबर ने सनसनी फैला दी. यह मामला सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का है, जहां शादी के एक दिन पहले दुल्हन का शव कुएं में मिला. परिवार में शादी की तैयारी पूरे उत्साह के साथ चल रही थी, लेकिन यह सारी खुशी एक पल में मातम में बदल गई. एक दिन पहले ही गुरुवार शाम को दुल्हन का बिनोला निकाला था, जबकि कल शनिवार बारात आने वाली थी. लेकिन शादी की खुशियों के बीच अब परिवार में मातम पसर गया है.
एक दिन पहले डांस कर खुशी मनाई, फिर...
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि नारायण पुत्र मोगजी प्रजापत निवासी शिवराजपुर की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया की उसकी बेटी नेहा प्रजापत की कल 19 अप्रैल को शादी थी. भिलुड़ा गांव से सुबह बारात आने वाली थी. बारात के स्वागत और खाने-पीने के मिठाई बनाने के साथ ही अन्य बंदोबस्त कर रहे थे. वहीं कल (गुरुवार) रात को दुल्हन नेहा का घोड़ी पर सवार होकर बिनोला भी निकाला गया. बैंड बाजे के साथ बिनौले में खूब मोज मस्ती और डांस किया. लेकिन आज शुक्रवार को घर से कुछ ही दूरी पर दुल्हन नेहा कुएं में मिली.
मोर्चरी में रखवाया गया शव
गांव के लोगों ने उसे देखा तो परिवार के लोगों को बताया. सूचना पर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. दुल्हन को कुएं से बाहर निकाला और उसे तुरंत ही सागवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
पिता ने मौत पर जताया शक
पिता नारायण लाल ने बताया कि उसकी बेटी नेहा की कल शनिवार को शादी होने वाली थी. इसके लिए वह खुश थी. लेकिन उसे मरने के लिए मजबूर किया गया है. वहीं उसे मारकर कुएं में फेंकने का भी शक जताया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.
ये भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड में रहता था शख्स... लौटने के बाद खोया मानसिक संतुलन, 20 साल गायब रहने के बाद लौटा वापस घर