Rajasthan Budget 2024 Big Announcements: एक साथ होंगे पंचायत चुनाव, जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम, यहां पढ़ें बजट के 15 बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2024: करीब 2 घंंटे 50 मिनट तक चली बजट स्पीच के दौरान राजस्थान की डिप्टी सीएम ने हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं, जिससे मिडिल क्लास परिवार को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan Budget 2024-25 Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पेश कर दिया है. करीब 2 घंटे 50 मिनट तक सदन में बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए. इससे जनता को राहत मिलनी तय है. बात चाहे किसान की हो, महिला सशक्तिकरण की, युवाओं को नौकरी की, छात्रों की पढ़ाई की या महंगाई की, इस बजट से मिडिल क्लास को हर तरह की राहत देने की कोशिश की गई है. आइए जानते हैं बजट के 15 बड़े ऐलानों के बारे में...

1. पंचायत चुनाव के लिए 'वन स्टेट वन इलेक्शन'
2. 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान
3. जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाने का ऐलान
4. पांच साल में चार लाख भर्तियां निकालने का ऐलान
5. चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ तक की फंडिंग का ऐलान
6. CNG/PNG पर प्रचलित वैट दर 14.5% से कम करके 10% किए जाने की घोषणा
7. काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाने का ऐलान
8. घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 5 के बजाय 10 हजार देने का ऐलान
9. स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट
10. दिव्यांगजनों को 2000 फ्री स्कूटी देने का ऐलान
11. 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का ऐलान
12. स्वतंत्रता सेनानियों को 50 की बजाय 60 हजार मासिक पेंशन देने का ऐलान
13. ऑनलाइन गेमिंग, ई-कॉमर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि के लिए नवीन इंटीग्रेटेड प्रणाली की जाएगी विकसित
14. स्टाम्प ड्यूटी की मांग के प्रकरणों में ब्याज एवं पेनल्टी की शत प्रतिशत छूट दी जाएगी. 
15. 1,45,000 कृषि कनेक्शन देने की घोषणा

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में एक साथ होंगे पंचायत इलेक्शन, जानें बजट की प्रमुख बातें