Rajasthan budget 2024: भजनलाल सरकार 10 जुलाई को पहला बजट पेश करेगी. स्टेट हाईवे टोल फ्री करने की उम्मीद है. नए फाइनेंशियल ईयर (FY 2024-25) की शुरुआत में नए सरकार ने नेशनल हाईवे के साथ स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स शुल्क बढ़ा दिया था. आम आदमी को झटका मिला था. कॉन्ट्रैक्ट के शर्तों के अनुसार टोल टैक्स की दर में 10 से 30 रुपए की तक की बढ़ोतरी हुई थी.
टोल टैक्स की शुल्क में कितनी बढ़ोतरी
नए टोल टैक्स दर लागू होने के बाद जयपुर से दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर लोगों के लिए महंगा हो गया था. राजस्थान के अन्य टोल प्लाजा पर भी ज्यादा टोल टैक्स वसूले जाने लगेंगे. 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक टोल टैक्स देना पड़ता है. कार और जीप पर 10 रुपये, ट्रक और बस पर 20 रुपये और भारी वाहनों पर 30 रुपये तक टोल टैक्स में बढ़ोतरी हुई है.
मासिक पास की दर भी 25 से 100 रुपये तक बढ़ी
स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कॉमर्शियल कार की टोल दरों में 5 रुपये और ओवर साइज वाहनों की दरों में भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वाहनों के मासिक पास की दरों में भी 25 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राशि बढ़ाई गई.
ये घोषणाएं संभव
- बजट में नज़र आ सकती है केंद्र सरकार की योजना की छाप
- लखपति दीदी की तर्ज़ पर महिलाओं के लिए की जा सकती है विशेष लोन की घोषणा
- गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की तर्ज़ पर बढ़ाया जा सकता है आयुष्मान योजना का दायरा
- गंभीर बीमारियों और महंगे इलाज को भी किया जा सकता है शामिल
- राज्य सरकार ले सकती है बजट में सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने को लेकर भी कोई निर्णय
- बजट में सरकार कर सकती है नई उद्योग नीति की भी घोषणा
- बजट में सोलर इंडस्ट्री पर भी रहेगा विशेष फ़ोकस
- पीएम सूर्योदय योजना से सोलर सेक्टर में है उत्साह
- वर्तमान में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान है अग्रणी राज्य
- सोलर इंडस्ट्री से पिछड़े वर्ग को कैसे मिले लाभ
- एससी, एसटी वर्ग को सोलर इंडस्ट्री से जोड़ने की होगी कवायद
- बजट में नई आबकारी और पर्यावरण नीति की घोषणा भी संभव
- प्रदेश में श्रीअन्न को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कर सकती है बाजरे की ख़रीद की घोषणा
- मिड डे मील में भी शामिल किया जा सकता है श्री अन्न को
- राजस्थान को टोल से निजात दिलाने के लिए स्टेट हाईवे को किया जा सकता है टोल फ़्री