राजस्थान: बजट सत्र को लेकर सरकार की पुख्ता तैयारी, मंत्री हेमंत मीणा बोले- तथ्यात्मक जवाब मिलेगा

हेमंत मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार का फोकस विकास के मुद्दों पर चर्चा करने का है. पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को विधानसभा में तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार (28 जनवरी) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की सरकार की तैयारियों को लेकर राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्ष के सवालों का पुख्ता जवाब देगा. कांग्रेस के आक्रामक रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी का खेमा सदन में पूरी रणनीति के साथ आएगा और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.

'भाजपा विधायक दल एकजुट है'

मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में हेमंत मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल एकजुट है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी विधायक सरकार के माध्यम से हर विभाग में की गई तैयारियों के साथ विधानसभा में कांग्रेस का मजबूती से काउंटर करेंगे. 

राजस्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मंशा सदन की कार्यवाही को बाधित करने की रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्रों में भी सुनियोजित ढंग से सदन को नहीं चलने दिया गया. मीणा ने कहा कि एक्शन का रिएक्शन होता है. विपक्ष लगातार हंगामा करने का प्रयास करता है, जिसके जवाब में भाजपा के विधायक प्रतिक्रिया देते हैं.

विकास के मुद्दों पर सरकार का फोकस

मीणा ने साफ किया कि यदि कहीं अवरोध की स्थिति बनती है तो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाधान किया जा सकता है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका पर कहा कि अध्यक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने का पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन कांग्रेस भ्रम फैलाकर विवाद पैदा करने की कोशिश करती है. हेमंत मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार का फोकस विकास के मुद्दों पर चर्चा करने का है.

Advertisement

पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को विधानसभा में तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के पिछले कार्यकाल की कथित कमियों और निर्णयों को भी सदन के सामने रखा जाएगा, ताकि जनता के सामने सच्चाई आ सके. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हालिया बयानों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री मीणा ने कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता द्वारा जो भी कहा गया है, वह पूरी सोच-समझ के साथ कहा गया है.

यह भी पढे़ं-

कल से शुरू होगा व‍िधानसभा बजट सत्र, डिस्टर्ब एरिया सहित कई महत्वपूर्ण बिल होंगे सदन में पेश

'देशभर में आंदोलन करेंगे' UGC के नए नियम पर बवाल, करणी सेना के महिपाल मकराना ने दिया अल्टीमेटम