Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर बरसे कांग्रेस विधायक, सदन में बोले- अधिकारियों ने मिलकर काम नहीं होने दिया

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान विधानसभा में पूरक सवाल करते हुए गहलोत सरकार पर बरस पड़े, और उन्होंने स्पीकर से भजनलाल सरकार ने पेंडिंग कार्य कराने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस विधायक जुबेर खान.

Rajasthan News: राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान (Zubair Khan) शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान गहलोत सरकार पर बरस पड़े. उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह पिछली सरकार के दौरान वकीलों और अधिकारियों ने मिलकर इस काम को नहीं होने दिया.' उन्होंने स्पीकर से निवेदन करते हुए कहा, '40 करोड़ की जमीन है. लड़के-लड़कियों का हॉस्टल है, बजट मंजूर हुआ पड़ा है. इसीलिए आप किसी को नियुक्त कराके इस कार्य को पूर्ण करवाइए.'

'प्रिंसिपल को करें पाबंद'

विधायक ने आगे कहा, 'आप प्रिंसिपल को पाबंद कीजिए कि जितना कब्जा है, उसके अलावा बाकी कुछ नहीं होना चाहिए. क्योंकि जमीन सूनी पड़ी है. प्रिंसिपल को कोई परवाह नहीं है. तहसीलदार को कोई परवाह नहीं है. अगर उस पर कोई अतिक्रमण हो जाएगा तो क्या होगा. आपसे निवेदन है कि वहां के बच्चे-बच्चियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्यवाही करें.'

'बदल दिया अधिवक्ता'

इस पर राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा, 'विधायक का सवाल बिल्कुल सही है. इस मामले में 9/9/2024 को कोर्ट की तारीख है. हमने इस केस की पैरवी कर रहे अनिवक्ता को बदल दिया है. अब जल्द ही इस केस की सुनवाई पूरी होते ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

हाई कोर्ट में चल रहा केस

यह पूरा मामला अलवर के राजकीय महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक ने सवाल पूछे थे, जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा, 'पूर्व में भवन निर्माण के लिए अलवर कलेक्टर ने 21/9/2021 को ग्राम पंचायत खेड़ी में 2 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया. इसके लिए राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है. मगर यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है. इसीलिए अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हरीश चौधरी की कविता से क्यों हुआ विवाद? विरोध करने सत्ता पक्ष के साथ खड़े हो गए रविंद्र सिंह भाटी