Rajasthan Budget Session 2025: प्रश्‍नकाल के साथ शुरू होगी व‍िधानसभा की कार्यवाही, रव‍िंद्र भाटी श‍िक्षा मंत्री से मांगेंगे जवाब 

Rajasthan Budget Session 2025: बजट की दूसरी अवस्था के तहत गृह विभाग और कारागार विभाग की अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी और इन्हें सदन में पारित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज (3 मार्च) 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. 

हेल्‍पर्स के मानदेय पर श‍िक्षा मंत्री से मांगेंगे जवाब  

विधायक गुरवीर सिंह चिकित्सा मंत्री का ध्यान ड्रग विभाग में व्याप्त अनियमितताओं, अनाधिकृत दवाओं की बिक्री और मेडिकेटेड नशे की समस्या की ओर आकर्षित करेंगे. विधायक रविंद्र भाटी शिक्षा मंत्री से सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक-कम-हेल्पर्स के मानदेय को लेकर जवाब मांगेंगे.

पार‍ित व‍िधेयकों का व‍िवरण सदन की मेज पर रखा जाएगा 

15वीं विधानसभा के छठे सत्र में पारित विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखा जाएगा, जिनमें राष्ट्रपति से मंजूरी प्राप्त विधेयक भी शामिल होंगे. सहकारिता और ऊर्जा मंत्री विभिन्न सहकारी संस्थानों और विद्युत वितरण से संबंधित वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे. अमीन कागजी किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 55 से 75 में सीवर लाइन कार्य में हो रही अनियमितताओं पर सदन में याचिका लगाएंगे.

यह भी पढ़ें: शादी के अगले दिन महिला का अपहरण करने के पांच आरोपी गिरफ्तार, दुल्‍हन को एसयूवी में लेकर भाग गए थे 

Advertisement