12 hours ago

Rajasthan News LIVE: जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना इलाके में आज सुबह मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन (11,000 KV) की चपेट में आ गई है. इस दर्दनाक घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. शाहपुरा थानाधिकारी हेमराज ने NDTV को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. गंभीर हालत में 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर SMS अस्पताल रेफर किया गया है. 4 अन्य का इलाज शाहपुरा उपजिला अस्पताल में जारी है. 

'यूपी के बरेली के रहने वाले थे मजदूर'

SHO ने बताया कि बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे, जो मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर काम करने आए थे. टोडी गांव के पास 11 हजार वोल्ट की तार टूटकर बस पर गिरने से करंट फैल है और बस में आग लगी है. फिलहाल दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस हादसे में मारे जाने वाले दो मृतकों के नाम नसीम (50) और सहीनम (20) हैं. ये दोनों रिश्ते में पिता और बेटी हैं.
  • जयपुर रेफर किए गए 5 घायलों में तीन महिलाएं हैं. उनके नाम हैं नजमा, सितारा और नहीम.
  • अन्य दो घायलों के नाम हैं - अजर और अल्ताफ.
  • इनके अलावा शाहपुरा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में चंदा नाम की महिला घायल का इलाज हो रहा है.

प्रेमचंद बैरवा ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

मनोहरपुर हादसे पर दुख जताते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत सरकारी अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर और सही इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाए. डॉ. बैरवा ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और सभी घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

'जांच करेंगे, जिम्मेदार पर होगी सख्त कार्रवाई'

एनडीटीवी राजस्थान से खास बातचीत में स्कूली शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है. इस हादसे की जांच की जाएगी और उसमें जो कोई भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Here Are The LIVE Updates of Rajastha Bus Accident Fire

Oct 28, 2025 13:26 (IST)

SMS हॉस्पिटल में 6 घायलों की हालत स्थिर, 4 महिलाएं 1 बच्चा शामिल

जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की जांच कर रही है जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा हैं. प्राथमिक तौर पर सभी की स्थिति स्थिर है. एक महिला ज्यादा जली है.

Oct 28, 2025 13:08 (IST)

हादसे में बचे लोगों को सुरक्षित जगह पर लाया गया

जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे में बच गए लोगों को पुलिस और प्रशासन की टीमें एक सुरक्षित स्थान पर ले गई हैं जहां उनकी देखभाल की जा रही है. बस में जो सामान बच गया है उन्हें पुष्टि करने के बाद वापस कर दिया जाएगा.

Oct 28, 2025 12:57 (IST)

"बस में लगभग 65 लोग सवार थे", जयपुर कलेक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा

 

जयपुर के जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी ने मौके पर मौजूद एनडीटीवी संवाददाता विश्वास शर्मा को बताया,"यह बस यूपी में पीलीभीत से आ रही है, इसमें लगभग 65 लोग सवार थे. दुर्घटना जिस जगह हुई उससे करीब 200-300 मीटर दूर एक ईंट भट्ठे पर इसे जाना था. जब मजदूर आते हैं तो घरेलू सामान आते हैं, तो बाइक, सिलेंडर जैसी चीज़ें रखी हुई थीं. लोगों ने हमें बताया कि दो-तीन लोग नीचे उतरे ड्राइवर को बताने के लिए कि वह धीरे-धीरे आए क्योंकि बिजली का तार है. लेकिन तार बस से छू गया. इससे दो लोगों को करंट लग गया और मौत हो गई. छह लोग घायल हैं जिन्हें जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल भेज दिया गया है."

Oct 28, 2025 12:33 (IST)

ईंट भट्टे पर काम करने यूपी से आ रहे थे मजदूर: ASP

एडिशनल एसपी तेजपाल ने बताया, 'पास ही में ईंट के एक भट्ठे पर काम करने के लिए एक ठेकेदार यूपी से मजदूरों को लेकर आ रहा था. अभी जांच की जा रही है कि कैसे लापरवाही हुई. सभी मजदूर एक ही गांव के थे.'

Advertisement
Oct 28, 2025 12:28 (IST)

जयपुर के मनोहरपुर में हुए बस हादसे पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर जिले के मनोहरपुर क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को समुचित और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Oct 28, 2025 12:22 (IST)

बस में 15 सिलेंडर रखे हुए थे, 2 फट गए: बचावकर्मी

बचावकर्मी ने बताया, 'बस में 15 सिलेंडर रखे हुए थे. इनमें से दो में धमाका हुआ था. हम जब पहुंचे तो बस में आग लगी हुई थी.'

Advertisement
Oct 28, 2025 12:09 (IST)

बस की छत पर सिलेंडर रखे थे, मैं खुद जांच कर रहा हूं: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान के डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने NDTV से कहा, 'मैं अधिकारियों से बात कर रहा हूं. अभी ये पता लगा है कि बस के ऊपर सामान रखा था, जिसमें एलपीजी गैस का सिलिंडर भी था. अभी जांच कर सही स्थिति का पता लगाया जा रहा है.'

बैरवा ने आगे कहा, 'बस दूसरे राज्य से भरतपुर होते हुए इस गांव की ओर आ रही थी. मैं पता कर रहा हूं कि रास्ते में इसकी जांच क्यों नहीं हुई? मैं खुद लगातार जांच कर रहा हूं. परसों मैंने गुजरात की दो बसों को सीज किया था, जिनमें गैस सिलिंडर भी पाए गए थे. 38 की जगह 48 सीटें थीं और एग्जिट के गेट भी बंद थे. लेकिन यह गाड़ी कच्चे रास्ते में गई, जहां हादसा हुआ, जिसकी अब जांच की जा रही है. मैं निश्चित रूप से पता करूंगा कि यह किस अधिकारी की लापरवाही थी और इस पर कार्रवाई करूंगा.'

Oct 28, 2025 12:04 (IST)

Rajasthan News LIVE: डिप्टी सीएम दिया कुमारी की जयपुर बस हादसे पर प्रतिक्रिया

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर बस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'मनोहरपुर क्षेत्र में बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वें दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. हादसे में घायल हुए नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. ॐ शांति!'

Advertisement
Oct 28, 2025 12:02 (IST)

Rajasthan Bus Fire LIVE: हनुमान बेनीवाल ने मनोहरपुर बस हादसे पर जताया दुख

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मनोहरपुर बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने से एक स्लीपर बस में आग लगने से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु हो जाने व कई लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं. ईश्वर दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

Oct 28, 2025 11:56 (IST)

बस ओवरलोड थी, इसीलिए हुआ हादसा: SDM

Rajasthan Bus Fire Accident LIVE: इलाके के एसडीएम ने एनडीटीवी राजस्थान से खात बातचीत में कहा कि बस ओवरलोडेड थी. बस की छत पर ज्यादा सामान रखा हुआ था. इसी के टकराने से हाई टेंशन वायर टूटा और बस में आग लग गई.

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वे इस टूटे तार की शिकायत पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुके थे, लेकिन इसके ठीक होने से पहले ही यह हादसा हो गया.

Oct 28, 2025 11:51 (IST)

Rajasthan News LIVE: राजस्थान में जिस तरह से हादसे हो रहे हैं ये चिंताजनक है: पूर्व CM अशोक गहलोत

Rajasthan News LIVE: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनोहरपुर बस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई अन्य के घायल होने का समाचार दुखद है. राजस्थान में जिस प्रकार से आए दिन हादसे होने से आम जन अपनी जान गंवा रहे हैं यह चिंताजनक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'