विज्ञापन

Rajasthan Accident: पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस हादसे का श‍िकार, एक की मौत और 17 लोग घायल

Rajasthan Accident: नेशनल हाईवे-58 पर झरड़‍िया गांव के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे दो बसों की आमने-सामने टक्‍कर हो गई. टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि एक बस दीवार तोड़कर घर में घुस गई. 

Rajasthan Accident: पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस हादसे का श‍िकार, एक की मौत और 17 लोग घायल

Rajasthan Accident: डीडवाना के लाडनूं ब्‍लॉक के ग्राम झरड़िया के समीप NH-58 पर मंगलवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. दो बसों की आमने-सामने टक्‍कर हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए, एक बस ड्राइवर की मौत हो गई.  बताया जा रहा है क‍ि हादसे का शिकार हुई एक बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होकर लौट रहे कार्यकर्ताओं से भरी थी, जबकि दूसरी निजी बस थी. 

पलटी बस को क्रेन से सीधा करवाया

हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. चार एंबुलेंस से घायलों को लाडनूं के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस भी पहुंच गई. पलटी बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया. डीडवाना जिला कलेक्टर पुखराज सैन और एडिशनल एसपी भी मौके पहुंचे. हादसे की जानकारी ली.

स्‍लीपर बस ड्राइवर मनोज कुमार की मौत 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताबिक स्‍लीपर बस जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही थी. सामने से आ रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी से बस से टकरा गई. स्‍लीपर बस के ड्राइवर मनोज कुमार की मौत हो गई. मनोज धांदेला नोहर का रहने वाला था. 

हादसे में ये हुए घायल 

हादसे में  सुल्तान गिरी पुत्र बाबूलाल स्वामी निवासी आगौलाई जोधपुर, सुमेर सिंह पुत्र जोहर सिंह निवासी आगौलाई जोधपुर, सुमन पत्नी हरिसिंह राजपूत निवासी सरदारशहर, जेनुल पुत्र माहम्मद हुसैन निवासी नागौर, सरोज पत्नी पीरूराम निवासी नोहर, रामलाल पुत्र सतराम गुर्जर निवासी भोपालगढ़ जोधपुर, रामकुमार पारीक पुत्र भंवरलाल निवासी मगरासर, मलकीत पुत्र सतवीर सिंह निवासी कैथल हरियाणा, श्रवण सिंह पुत्र खींवसिंह राजपुरोहित निवासी बारां खर्द ओसियां, पवन कमार पुत्र बलवंत सिंह प्रजापत निवासी जमालपुरा सिरसा, श्यामलाल बिडियासर पुत्र रिछपाल जाट निवासी मगरासर, राजूराम पुत्र गुलाराम निवासी नोहर भादरा, भानु खां पुत्र मुकन खां कायमखानी निवासी बड़ा बास लाडनूं, बाबू खां पुत्र बोदूखा तेली निवासी जमालपुर लाडनूं, मीरा देवी पत्नी लक्ष्मणराम बावरी निवासी मगरासर, सुरजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह सिक्ख निवासी मोहनपुरा कुरूक्षेत्र, कपिल पारीक पुत्र कृष्णकुमार पारीक घायल  हो गए. 

यह भी पढ़ें: MBA करने के बाद क‍िसान बना युवक, बंजर जमीन पर जैव‍िक खेती करके कमा रहा लाखों रुपए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close