विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2024

Rajasthan: MBA करने के बाद क‍िसान बना युवक, बंजर जमीन पर जैव‍िक खेती करके कमा रहा लाखों रुपए 

Rajasthan: पुणे से MBA करने के बाद नारायण लाल चौधरी एक कंपनी में नौकरी करने लगा. कुछ समय बाद नौकरी छोड़ दी, और 18 बीघा बंजर जमीन खरीदकर जैविक खेती शुरू कर दी. 

Rajasthan: MBA करने के बाद क‍िसान बना युवक, बंजर जमीन पर जैव‍िक खेती करके कमा रहा लाखों रुपए 
नारायण लाल चौधरी सीताफल की खेती करने लगे.

Rajasthan: पाली के देवली पाबूजी गांव का नारायणलाल चौधरी ने 16 साल से गोल्डन सीताफल की खेती कर रहे हैं. लाखों रुपए कमा रहे हैं. उन्होंने नौकरी छोड़कर गांव में 18 बीघा बंजर-जमीन खरीदी. जमीन को वापस उपजाऊ बनाकर उसमें गोल्डन सीताफल के 2500 पौधे लगाकर खेती शुरू की. फसल जैविक खाद में तैयार की जाती है, किसान नारायण लाल चौधरी का कहना है कि खेती करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के समय मे युवा अपनी खेती की जमीन को छोड़कर शहरों में नौकरी के ल‍िए जाते हैं. जबकि, खेत की रीढ़ की हड्डी किसान है, आज के समय में कोई भी खेती करना पसंद नहीं करता है. जबकि, खेती से बड़ा कोई व्यवसाय नहीं है, युवाओं को प्रेरित कर वापस गांव में लाना और खेती की नई तकनीक और नई फसलों को लेकर मोटिवेशन मिल सके, इसलिए गांव ने आकर खेती करने का निर्णय लिया.

बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ 

शुरुआत में कई समस्या का सामना करना पड़ा. बंजर जमीन के कारण कई लोगों ने मना भी किया. लेकिन, हिम्मत नहीं हारी. उसी बंजर भूमि की सफाई की, दूसरे स्थानों से उपजाऊ मिट्टी मंगवाकर खेत में डाली, उसके बाद गोल्डन सीताफल की खेती की. यही नहीं सीताफल की फसल में गोबर की खाद का उपयोग करते हैं. फसल लेने के बाद पौधों की पत्तियों और तनों को भी खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

अलग-अलग खेती पर क‍िया र‍िसर्च 

नारायण का कहना है कि खेती का फैसला लेने से पहले दो-तीन साल तक अलग-अलग तरह की खेती के बारे में रिसर्च किया, ज‍िससे बंजर जमीन पर फसल की पैदावार अच्छी ली जा सके. अलग-अलग किसानों से मिले, उनके खेतों का दौरा किया. इस बात का पता लगाया कि कौन सी फसल यहां अच्छी होगी. उन्होंने पाया कि सीताफल की फसल को कम पानी की जरूरत होती है, इसलिए उन्होंने अपने खेत में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाया. शुरुआत में उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उनका समाधान न‍िकाल लिया. वर्तमान में 18 बीघा जमीन पर 2500 गोल्डन सीताफल के पेड़ लगाया है. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने की नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए गुप्‍त मीट‍िंग, करेंगे बड़ा आंदोलन; महापंचायत का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close