राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी का पीहर से वापस बुलाने के लिए खतरनाक तरीका अपनाया और अपनी ही 9 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. बच्ची की मौत की जानकारी जब ग्रामीणों ने दी पहले तो वह तरह-तरह के बहाने करना लगा. हालांकि, मृतका के ताऊ के शक होने पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारे राज खुल गए. पुलिस ने बेटी की हत्या के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
झाड़ियों में गला दबाकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक, 18 दिसंबर को बच्ची का शव अलवर के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में गांव में ही झाड़ियों में मिला. बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी. 9 वर्षीय बेटी की आरोपी पिता ने उस समय हत्या की, जब वह बकरियां चराने के लिए घर से निकली थी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जैसे ही वह बकरियों को लेकर घर से निकली तो उसका पिता भी पीछे-पीछे चल दिया. घर से कुछ ही दूर पर झाड़ियों में अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस की पूछताछ में मृतका की मां ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके चरित्र पर शक करता था. 7 दिन पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने पीहर चली गई थी. जब वह उसे वापस लाने के लिए ससुराल गया तो पत्नी के परिवार वालों ने भेजने से मना कर दिया. इसी के बाद उसने पत्नी को वापस बुलाने के लिए खतरनाक तरीका सोचा और बेटी की हत्या की साजिश रची.
शारीरिक रूप से काफी कमजोर थी बच्ची
आरोपी को लगा कि अगर वह बेटी की हत्या कर देता है तो बेटी की मौत पर उसकी पत्नी जरूर पीहर से आएगी. जानकारी के मुताबिक, बच्ची कुपोषित और शारीरिक रूप से कमजोर थी, ऐसे में उसे मारने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और उसने अपनी बेटी को गला दबाकर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढे़ं-
भगवाधारी संत के गले में फांसी के फंदे वाली तस्वीर की शेयर, 4 महीने बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान की गृहिणी महिला बनेगी जज, RJS परीक्षा में 14वीं रैंक... छठे अटेम्प्ट में मिली सफलता