विज्ञापन

मुख्‍य न्‍यायाधीश ने पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के साथ की मीट‍िंग, राजस्‍थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

राजस्‍थान हाईकोर्ट को 50 द‍िनों में 6 बार बम से उड़ाने की धमकी म‍िली चुकी है. सभी धमकी भरे संदेश ई-मेल पर आए थे.

मुख्‍य न्‍यायाधीश ने पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के साथ की मीट‍िंग, राजस्‍थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार मिल रही बम छुड़ाने की धमकियों के चलते हाई कोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा के साथ पुलिस के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली. इस दौरान एडीजी (कानून-व्यवस्था) दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

4 दिन लगातार आई धमकियां 

राजस्‍थान हाई कोर्ट को लगातार 4 दिन तक बम से उड़ने की धमकी मिली थी. इससे पहले भी हाईकोर्ट धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले करीब 50 दिनों में हाईकोर्ट को 6 बार इस तरह के ईमेल मिल चुके हैं. जांच पर सभी धमक‍ियां फर्जी न‍िकलीं. सर्च अभ‍ियान में कोई भी बम नहीं म‍िला.

सुरक्षा व्यवस्था में की गई बढ़ोतरी  

पुलिस ने धमकियों के बाद की गई कार्रवाई से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को अवगत करवाया. साथ ही, यह जानकारी भी दी गई कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है. पुलिस लगातार साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वालों की पहचान कर रही है.

ईमेल में लिट्टे और ISI का भी नाम शामिल  

जिस ईमेल आईडी से हाईकोर्ट को धमकी मिली थी, उस ईमेल आईडी से तमिलनाडु की डीजीपी की आधिकारिक मेल आईडी पर भी धमकी आई थी. इस ईमेल में लिट्टे और आईएसआई जैसे संगठनों का नाम भी शामिल था. इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां इस मेल को गंभीरता से ले रही हैं और जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: "भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की इच्छा भी पूरी होगी", MLA बालमुकुंद आचार्य बोले- मथुरा में बनेगा भव्‍य मंद‍िर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close