Rajasthan: बस ड्राइवर-कंडक्टर की ईमानदारी ने जीता यात्रियों का दिल, 2.35 लाख से भरा बैग बुजुर्ग को किया वापस

Rajasthan News: डीग से जयपुर जा रही राजस्थान राज्य परिवहन सेवा की बस के कंडक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है, जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बस कंडक्टर बुजुर्ग को पैसे लौटाते हुए
NDTV

Dausa News: दौसा जिले में एक बस चालक और कंडक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है. यह घटना राजस्थान राज्य परिवहन सेवा की डीग से जयपुर जा रही बस में हुई, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री 2.35 लाख रुपये से भरा बैग भूल गया था. बस चालक और कंडक्टर ने यात्रियों का दिल जीतते हुए उसे सुरक्षित वापस कर दिया.

लाखों से भरा बैग सीट पर रखकर भूला बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, रेवड़मल के खोचपुरी गांव निवासी एक बुजुर्ग मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जयपुर जाने के लिए बस में सवार हुआ. उसके पास रुपयों से भरा एक बैग था, जिसे वह सीट से उतरते समय भूल गया. बाद में बस स्टैंड पर उतरने के बाद जब उसे इसकी याद आई, तो उसने तुरंत आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान उसने महवा बस स्टैंड पर बस संचालन देख रहे कमल राम मीणा को इसकी जानकारी दी.

बस परिचालक सुरक्षित रखा था बुजुर्ग का बैग

कमल राम मीणा को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत संबंधित बस के ड्राइवर दिगंबर मीणा और कंडक्टर बबलू मीणा से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई. इस दौरान बस परिचालक से बातचीत में पता चला कि बुजुर्ग से बस में छूटा बैग सुरक्षित रख लिया गया है. इसके बाद आज यानी बुधवार सुबह जब बस महवा लौटी तो कंडक्टर बबलू मीणा ने बैग बुजुर्ग को सौंप दिया.

बुज़ुर्ग ने तीनों की किया धन्यवाद

बैग देखकर बुज़ुर्ग बहुत खुश हुआ. वह भावुक हो गया और तीनों का शुक्रिया अदा किया. उसने यह भी कहा कि इंसानियत आज भी जिंदा है. जिन लोगों ने मुझे इतने पैसे लौटाए, वे मेरे लिए फरिश्ते हैं.”

Advertisement

ग्रामीणों की मौजूदगी दोनों का हुआ स्वागत

इसके बाद रेवडमल में बुधवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में बुजुर्ग ने चालक और परिचालक का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया . साथ ही 1100 का ईनाम देकर सम्मानित किया. साथ ही  इस अवसर पर कमल राम मीणा को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: 'मम्मी-पापा जिंदा हैं, हल्की चोट थी, वापस आ जा', हत्यारे साले ने मान ली जीजा की बात, फिर कर दिया 'खेल'

Advertisement
Topics mentioned in this article