Jaisalmer Bus Fire Accident: राजस्थान में जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई है. जानकारी के अनुसार, बस में सवार कई यात्रियों के झुसलने की खबर है. आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
वार म्यूजियम के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से एक बस जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक बस में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि वार म्यूजियम के पास बस में आग लगने से उसमें सवार कई लोग चपेट में गए. हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 3 एम्बुलेंस में घायलों को जवाहिर अस्पताल ले जाया गया.
9 घायल जोधपुर रेफर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम और ASP कैलाशदान जुगतावत सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद हैं. अब तक 17 घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया. वहीं, 9 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, बस में कुल 57 लोग सवार थे. आग का कारण सम्भवत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प डेस्क जारी किया है. घटना स्थल पर सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. मौत की संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है.
जैसलमेर जिला प्रशासन ने निजी बस में भीषण आग लगने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है और राहत- बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं. घायलों का जवाहिर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
- 9414801400,
- 8003101400
- 02992-252201
- 02992-255055
बस में लगी भीषण आग से हुए हादसे पर राजस्थान के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने हादसे पर दुख जताया है. जूली ने एक्स पर लिखा कि जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से अनेक लोगों की दर्दनाक मृत्यु एवं कईयों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. डोटासरा ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आगजनी की घटना से भारी जनहानि एवं कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है.