Rajasthan By-Election: राजस्थान में उप-चुनाव वाली 7 सीटों पर 19 लाख मतदाता डालेंगे वोट, दौसा में सबसे कम वोटर 

Rajasthan By-Election:  प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. इनमें से 5 सामान्य सीटें हैं और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan By-Election:  राजस्थान के रामगढ़, झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, चोरासी, सलूंबर विधानसभा में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार (15 अक्तूबर) को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्हें आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. चोरासी और सलूंबर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 

702 वोटर 100 साल से ऊपर 

प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें दस लाख 4 हजार पुरुष और 9 लाख 32 हजार महिला मतदाता, 7 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं. 22 हजार 834 दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे. 
85 वर्ष से अधिक उम्र के 19 हजार 674 वोटर हैं. इनके पास घर से वोट डालने का विकल्प होगा. 100 वर्ष से अधिक उम्र के 702 वोटर भी वोट डालेंगे. सर्विस वोटर की संख्या 5 हजार 486 है.

देवली उनियारा में सबसे अधिक वोटर 

देवली उनियारा में सबसे अधिक तो दौसा में सबसे में सबसे कम वोटर हैं. महिला और पुरुषों की सबसे ज्यादा और सबसे कम संख्या भी इन्हीं दोनों विधानसभा में है. देवली उनियारा में 3 लाख दो हजार 721 मतदाता हैं. झुंझुनूं में 2 लाख 75 हजार 532, रामगढ़ में 2 लाख 74 हजार 180, दौसा में 2 लाख 46 हजार, खींवसर में 2 लाख 86 हजार 41, सलूंबर में 2 लाख 97 हजार 645 वोटर हैं, चोरासी में 2 लाख 55 हजार 401 मतदाता हैं. 

झुंझुनूं में 146 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक 

झुंझुनूं में सौ वर्ष से अधिक उम्र के सबसे अधिक मतदाता हैं. इनकी संख्या 146 है. चोरासी में 144, सलूंबर में 132, रामगढ़ में 125, दौसा में 52, देवली में 56, खींवसर में 47 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

Advertisement

रामगढ़, दौसा और खींवसर सबसे संवेदनशील 

निर्वाचन विभाग ने रामगढ़, दौसा और खींवसर को खर्च के लिहाज से संवेदनशील माना है. खींवसर और झुंझुनूं में पेड न्यूज पर भी विभाग की विशेष नजर रहेगी. इन दोनों क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पहली बार लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस ने वायनाड से बनाया उम्मीदवार