राजस्थान में होम वोटिंग खत्म, चौरासी में शत-प्रतिशत मतदान  

Rajasthan: डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा उप-चुनाव में 4 नवंबर से शुरू हुई होम वोटिंग पूरी हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर शत प्रतिशत होम वोटिंग हुई है. कुल 319 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में से 312 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है. 7 मतदाताओं की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से वे मतदान नहीं कर पाए. डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर 4 नवम्बर से होम वोटिंग शुरू हुई थी.  जिसमे 11 टीम बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओ के घर-घर पहुंची.

308 वोटर्स ने किया मतदान 

अंकित कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान करवाया गया. उन्होंने बताया की पहले चरण में 308 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया. प्रथम भ्रमण के दौरान 4 मतदाता घर पर नहीं मिले थे, जिसके चलते दूसरे चरण में 4 मतदाताओं ने मतदान किया. चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुल 319 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था, इनमें से 07 मतदाताओं की मौत हो गई थी. बाकी सभी 312 मतदाताओं को होम वोटिंग करवाई गई है.

राजस्थान के 7 सीटों 69 प्रत्याशी मैदान में 

राजस्थान में 7 सीटों पर उप-चुनाव है. 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की. 13 नवंबर को मतदान सातों सीटों पर वोटिंग है.  सात सीटों पर 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता करेंगे. निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. 

इन सीटों पर होगा मतदान 

राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट पर वोटिंग होगी.  2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद ही इन सीटों पर फिर से चुनाव होंगे.  5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "इनका बाप भी आ जाए तो धारा 370 वापस नहीं ला सकता", मदन दिलावर बोले- कत्लेआम याद दिला देंगे