Naresh Meena News: नरेश मीणा के खिलाफ होगा एक्शन? SDM को थप्पड़ मारने पर RAS अधिकारियों में आक्रोश, पेन डाउन करने की दी चेतावनी

Naresh Meena Slapped SDM: मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया. इस बात पर जनता उग्र हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naresh Meena Slapped SDM Video: राजस्थान की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा मतदान दौरान के बूथ पर एसडीएम को थप्पड़ मारने का मुद्दा गरमा गया है. एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर RAS अधिकारी आक्रोशित हो गए. RAS एसोसिएशन ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है. आरएएस अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिकारी पेन डाउन करेंगे. इसके साथ ही आरएएस अधिकारी सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों की मुख्य सचिव से भी मुलाकात होनी है. 

नोंकझोंक के बाद नरेश मीमा ने मारा थप्पड़

दरअसल, राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई. यहां पर एक मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है. जब इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया. तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और एसडीएम को थप्पड जड़ दिया. 

Advertisement

Advertisement

अधिकारियों की पेन डाउन की चेतावनी

नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद RAS एसोसिएशन के सदस्य ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात कर नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. RAS अधिकारियों की मांग है कि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. आरएएस अधिकारी सुरक्षा की मांग कर रहे है. अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम, एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत करके देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस सीट पर बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के टिकट पर कस्तूर चंद मीणाचुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई थी, जिसके बाद उपचुनाव में नरेश मीणा देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. टिकट न मिलने पर नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: नरेश मीणा ने SDM को क्यों जड़ा थप्पड़, वीडियो जारी करके बताई वजह