Chaurasi By Election:'राजस्थान उपचुनाव में मतदान से एक रात पहले बंटी शराब', राजकुमार रोत ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में चौरासी विधानसभा में वोट डालने के बाद सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajkumar Roat

Rajkumar Roat News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. 7 विधानसभा सीटों के मतदाता शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकते हैं. दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी कड़ी में चौरासी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में बाप की चौरासी विधानसभा से सांसद और बाप पार्टी संयोजक राजकुमार रोत ने वोट डाला. मतदान करने के बाद सांसद रोत  मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

शराब ब्रिकी को लेकर रोत के बीजेपी पर गंभीर आरोप

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपचुनाव में भाजपा पर शराब बेचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस उपचुनाव में खूब शराब बांटी है, जिसे हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भी है.जिससे उनकी घबराहट साफ झलकती है.इसके लिए कई बार सिविल एप पर शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं, फील्ड पर काम कर रहे बाप पार्ची के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रही टीम से शराब की बोतलें पकड़वाई हैं. तब भी प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा रहा. या यूं कहें कि उन्होंने भाजपा के लिए इटर्नली काम किया है. 

Advertisement

खुले मंच से धमकाना लोकतंत्र की हत्या- राजकुमार रोत

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी को अपनी ताकत लगाने का अधिकार है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था है. लेकिन झूठ का प्रचार करना और खुले मंच से मुझे धमकाना लोकतंत्र की हत्या है. साथ ही, इस उपचुनाव में भाजपा ने जिस तरह से सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, वह आम लोगों को दबाने के लिए किया गया. कई लोगों को बिना किसी कारण के पुलिस थानों में भी रखा गया है। लेकिन जनता जनार्दन है और वह इस उपचुनाव में उन्हें जवाब देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly By-Elections LIVE Updates: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश! रोत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें लाइव अपडेट्स

Advertisement
Topics mentioned in this article