राजस्थान उपचुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस के सामने एक और मुसीबत, अब मुस्लिम समाज ने कर दी ये मांग

Rajasthan Politics: चुनाव के नतीजे के बाद एक बार फिर मुस्लिम समाज वोट के बराबर सियासी हिस्सेदारी की मांग को बुलंद करने लगा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुझुंनू उपचुनाव के रिजल्ट के बाद मुस्लिम समाज की बैठक

Jhunjhunu Assembly Seat: स्थान उपचुनाव के नतीजे आने के बाद कई जहगों पर लोगों में विरोध सामने आने लगे हैं. 7 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 5 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस को केवल 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा. ऐसे में अब कांग्रेस से जुड़े लोग चुनाव के दौरान हुई कमियों को लेकर फ्रंट फुट पर आ गए हैं. झुंझुनूं सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को इस बार मुस्लिम समाज की नाराजगी भारी पड़ी. मुस्लिम समाज की नाराजगी के कारण इस बार कांग्रेस का अजेय किला ध्वस्त हो गया. हालांकि इस मामले को लेकर पीसीसी प्रमुख डोटासरा ने बयान देते हुए कहा था कि ओला इस सीट को लेकर पहले से बेहद कॉन्फिडेंट थे. 

मुस्लिम समाज पहले से था नाराज

मुस्लिम न्याय मंच की ओर से उपचुनाव में मुस्लिम समाज को टिकट देने की मांग की गई थी. टिकट को लेकर महापंचायत भी हुई, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने झुंझुनूं सीट पर ओला परिवार पर विश्वास जताते हुए सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे बृजेन्द्र ओला  प्रत्याशी बनाया. अमित ओला को प्रत्याशी बनाने के बाद मुस्लिम समाज ने कांग्रेस की सभाओं से दूरी बनाई. नतीजा कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई. अब उपचुनाव के नतीजे के बाद एक बार फिर मुस्लिम समाज वोट के बराबर सियासी हिस्सेदारी की मांग को बुलंद करने लगा हैं.

Advertisement

प्रत्याशी उतारने की तैयारी!

आज मुस्लिम न्याय मंच ने प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव ओर पंचायती राज चुनाव में वोट के बराबर राजनीतिक हिस्सेदारी देने की मांग बुलंद की हैं. मुस्लिम न्याय मंच संयोजक इमरान बड़गुर्जर ने बताया कि मुस्लिम समाज हमेशा से कांग्रेस का परम्परागत वोटर रहा हैं. लेकिन निकाय और पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस टिकट नहीं देती हैं तो मुस्लिम न्याय मंच अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जल्द ही जयपुर में बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में मुस्लिम न्याय मंच की कमेटी का विस्तार किया जाएगा. कांग्रेस को मुस्लिम न्याय मंच ने चेताते हुए कहा कि अगर निकाय चुनाव में उपेक्षा हुई तो झुंझुनूं शहर के 60 वार्डों में मुस्लिम न्याय मंच प्रत्याशी उतरेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- '26 साल पहले मेरा 'एक्ट' सही नहीं था, आज अफसोस होता है' सलमान खान ने शो के दौरान क्यों कही ये बात