विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'निर्दलीय प्रत्याशी के वोट BJP उम्मीदवार में जोड़े', सलूंबर में हार पर राजकुमार रोत का गंभीर आरोप, कहा- हम कोर्ट जाएंगे

राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने उनकी पत्नी शांता मीणा तो बीजेपी युवा चेहरा जितेश कटारा को अपना प्रत्याशी बनाया था.

Rajasthan Politics: 'निर्दलीय प्रत्याशी के वोट BJP उम्मीदवार में जोड़े', सलूंबर में हार पर राजकुमार रोत का गंभीर आरोप, कहा- हम कोर्ट जाएंगे
सलूंबर में हार पर राजकुमार रोत का गंभीर आरोप

Rajasthan By Election Results: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी को 7 में से 5 सीट पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस और बीएपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. हनुमान बेनीवाल उपचुनाव में अपना किला बचाने में सफल नहीं हो पाए और उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से चुनाव हार गईं. बीएपी को चौरासी के साथ सलूंबर सीट पर भी जीत की उम्मीद थी. हालांकि, भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा बीजेपी की शांता अमृत लाल मीणा से मात्र 1285 वोट से हार गए. सलूंबर में हार के बाद बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने सवाल उठाए. 

अंतिम 2-3 राउंड में की गई गड़बड़ी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो में राजकुमार रोत ने कहा, "सलूंबर विधानसभा में गड़बड़ियां हुईं है. बीएपी प्रत्याशी जितेश कटारा एक तरफा बहुमत से जीत रहे थे. अंतिम दो तीन राउंड में गड़बड़ी की गई, उसकी शंका होने पर हमारे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव बनाकर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया करवा दी.

दौसा में बीजेपी हार रही थी, वहां पर दो से ढाई हजार वोट का अंतर था, रिकांउटिंग हो सकती है. सलूम्बर में हजार वोट का अंतर था तो रिकाउंटिंग क्यों नहीं करवाई."  

हम कोर्ट भी जाएंगे- राजकुमार रोत

भारत आदिवासी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि हमारे जो एजेंट और प्रत्याशी बैठे थे, उनका कहना है कि अंतिम एक-दो राउंड के अंदर जिस तरह से निर्दलीय प्रत्याशी के वोट को बीजेपी के उम्मीदमार में जोड़ने का काम किया. अंतिम दो तीन राउंड में गड़बड़ी की गई. रि ये साफ-साफ दर्शाता है कि गड़बड़ी हुई है. हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसको लेकर आंदोलन भी करेंगे और कोर्ट में भी जाएंगे.

बता दें कि सलूंबर सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की शांता अमृत लाल मीणा ने जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 84428 वोट मिले, जबकि बीएपी के जितेश कटरा को 83143 वोट हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा को मात्र 26760 वाट मिले. इस तरह बीएपी प्रत्याशी मात्र 1285 वोट से उपचुनाव हार गए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, टिकट वितरण में सांसदों पर निर्भरता रही सबसे बड़ी चूक; निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close