Rajasthan by-election: भगवाकरण पर भड़के सचिन पायलट, बोले- स्कूलों और कॉलेजों को भगवाकरण न किया जाए 

Rajasthan by-election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा सरकार की पेंशन बंद कर दी. ERCP का पानी आया नहीं. रामगढ़ का चुनाव जाति और धर्म पर नहीं होता है. यह विकास का मुद्दा अहम है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan by-election: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन सभा की. उन्होंने कहा, "जुबेर खान का क्षेत्र की जनता से आत्मीय संबंध था. उन्होंने 35 साल तक जनता की सेवा की. इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी. लेकिन, जनता ये निर्णय करेगी कि जो सरकार 11 महीने पहले बनी वह पूरी तरह फेल रही है. उसने जनहित के कोई काम नहीं किए."

"सीएम को दूसरी बार आना पड़ रहा है"

उन्होंने कहा, "ये सरकार नहीं चला पा रहे. आज CM आ रहे हैं. जब यहां मंत्री डेरा डाले हुए है, फ़िर भी CM को दूसरी बार आना पड़ा. वो बीमार थे फिर भी जनता की सेवा के लिए हमेशा लगे रहे.  मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि उप-चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेंगे. जो काम रामगढ़ में जुबेर खान ने किए थे, उस विकास पर जनता वोट देगी. स्कूलों और कॉलेजों में भगवाकारण न किया जाए. वक्फ बोर्ड और मेवात विकास बोर्ड को खत्म करने के सवाल को पायलट टाल गए और  कहा कि 13 तारीख को जो मतदान होगा उसमें आर्यन खान जीत कर जाएंगे. 

Advertisement

वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम करते हैं 

जूली ने कहा कि आज वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम करते हैं, जब छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, दलित अत्याचार हो रहे हैं, जब इन्हें धर्म नजर नहीं आता. आज वोट के लिए धर्म का उपयोग करते हो क्या संविधान ने हमें ये ही सिखाया. विकास के लिए जो काम जुबेर खान ने किए उनके लिए एक एक बात सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 

Advertisement

रामगढ़ के लिए जुबेर ने खून का कतरा बहा दिया 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जुबेर खान ने रामगढ़ की जनता के लिए खून का कतरा कतरा बहा दिया. बीमार होते हुए भी लगातार सेवा में जुटे रहे. पायलट की सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, रघु शर्मा, पूर्व मंत्री शकुन्तला रावत, धौलपुर करौली सांसद भजनलाल जाटव, भरतपुर सांसद संजना जाटव ,थानागाजी विधायक कांति मीणा, किशनगढ़ खैरथल विधायक दीपचंद खेरिया, जाट नेता नेमसिंह फौजदार सहित काफी संख्या में नेता मौजूद रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "इनका बाप भी आ जाए तो धारा 370 वापस नहीं ला सकता", मदन दिलावर बोले- कत्लेआम याद दिला देंगे