Rajasthan: SDM को थप्पड़ मारने से लेकर हिंसा भड़कने तक की कहानी, 10 प्वाइंट्स में समझिए नरेश मीणा का पूरा मामला

Naresh Meena Rajasthan: राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बुधवार को हंगामा हुआ. जो रात होते-होते इस कदर बढ़ा कि नरेश मीणा की गिरफ्तारी की नौबत तक आ गई. पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो नरेश मीणा के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और मीणा मौके से फरार हो गए. निर्दलीय उम्मीदवार ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद मामला गरमा गया. आइए हम आपको बताते हैं दिन से रात तक का यह पूरा घटनाक्रम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naresh Meena Rajasthan: राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बुधवार को हंगामा हुआ. जो रात होते-होते इस कदर बढ़ा कि नरेश मीणा की गिरफ्तारी की नौबत तक आ गई. पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो नरेश मीणा के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और मीणा मौके से फरार हो गए. निर्दलीय उम्मीदवार ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद मामला गरमा गया. आइए हम आपको बताते हैं दिन से रात तक का यह पूरा घटनाक्रम.

    1. कांग्रेस से बगावत के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है. उनका कहना था कि यह सबकुछ साजिश के तहत हो रहा है. 
    2. इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे. जब पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया तो उन्होंने अधिकारियों से गाली-गलौच की भी की. बवाल इस कदर मचा कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. 
    3. इसी दौरान नरेश मीणा ने आपा खो दिया. उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. 
    4. वीडियो वायरल होने के बाद RAS अधिकारियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन हड़ताल की जाएगी. 
    5. Advertisement
    6. इधर, SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थक भड़क गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. 
    7. पुलिस पर नरेश मीणा के समर्थकों ने पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. गुस्साई भीड़ ने पुलिस के कुछ वाहनों में भी आग लगा दी.
    8. Advertisement
    9. इस दौरान 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. STF के 3 जवानों के सिर फूट गए. हालांकि, नरेश मीणा फरार हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "मैं ठीक हूं, ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी." 
    10. STF के जवान टोडारायसिंह के जीतेंद्र चावला, टोंक निवासी महिपाल और मुकेश घायल हुए हैं, जिनको उनियारा से टोंक रेफर कर दिया गया है.
    11. Advertisement
    12. पुलिस नरेश मीणा की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल को टोंक भेजा गया है. समरावता गांव में भारी हंगामे के बाद हालात फिलहाल नियंत्रण में है. पुलिस मुख्यालय से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा हिंसा को लेकर कई लोग हिरासत में भी लिए गए हैं.
    13. इधर, RAS अधिकारियों में आक्रोश है और आज सुबह 10 बजे जयपुर में पोस्टेड RAS अधिकारी सचिवालय में जुटेंगे. संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.