कल खुलेगा थप्पड़कांड के बाद जेल में बंद नरेश मीणा की किस्मत का ताला? त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी देवली-उनियारा सीट

Deoli-Uniara By-election 2024: देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर के सामने कांग्रेस के केसी मीणा मैदान में हैं, जबकि बागी नरेश मीणा ने भी खेल बिगाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Bypoll Result 2024: प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को होगी. हर सीट पर सियासी समीकरण बेहद खास है, लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट रही देवली-उनियारा पर भी सभी की नजरें रहेगी. नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के बाद उपजे हिंसा के हालात से भी सियासत गरमा गई है. बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर के सामने कांग्रेस के केसी मीणा मैदान में हैं, जबकि बागी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने भी खेल बिगाड़ दिया है. इधर, टोंक प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच 3 कक्षों में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 

यह है प्रशासन की तैयारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने गुरुवार को मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना से जुड़े अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत कार्य करने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक ईवीएम की मतगणना के लिए 29 माइक्रो ऑब्ज़र्वर, 24 मतगणना प्रवेक्षक, 24 मतगणना सहायकों और मतपत्रों की गणना के लिए 6 माइक्रो ऑब्ज़र्वर, 6 मतपत्र गणना प्रशिक्षण और 13 मतपत्र गणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है.

Advertisement

अब तक यह रहा वोटिंग ट्रेंड

- 2008 के चुनाव में 65.23 प्रतिशत मतदान
- 2013 के चुनाव में 72.66 प्रतिशत मतदान
- 2018 के चुनाव में 71.03 प्रतिशत मतदान
- 2023 के चुनाव 73.87 प्रतिशत मतदान
- 2024 के उपचुनाव में 65.32 प्रतिशत मतदान 

इस सीट पर बागी बिगाड़ते रहे हैं खेल

दरअसल, साल 2008 में देवली-उनियारा सीट का परिसीमन हुआ. तब कांग्रेस नेता रामनारायण मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी नाथू सिंह गुर्जर को शिकस्त दी. तब भी निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कुल 25 हजार 382 वोट हासिल किए थे. साल 2013 में राम नारायण मीणा को बीजेपी उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर ने हराया था. इस दौरान कांग्रेस के बागी नेता हरक चंद गोलेछा ने किरोड़ी लाल मीणा की नेशनल पीपुल पार्टी से चुनाव लड़ा था. 

Advertisement

साल 2018 में एक बार बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर को चुनावी मैदान में उतरे, कांग्रेस ने इस सीट पर बीजेपी से बागी हुए पूर्व डीजीपी हरीश मीणा को टिकट दिया. जबकि बीजेपी के बागी उदय लाल गुर्जर ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा. नतीजन इस चुनाव में हरीश मीणा ने 21 हजार 476 वोटों से जीत हासिल की. जबकि पिछले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में  हरीश चंद्र मीणा के सामने बीजेपी ने कर्नल किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला को चुनाव मैदान में उतारा. इस बार भी हरीश मीणा जीतने में कामयाब रहे. अब तक के चुनाव की तरह इस बार भी बगावत हुई और बीजेपी नेता विक्रम सिंह गुर्जर आरएलपी से चुनाव लड़े.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव मतगणना का काउंट डाउन शुरू, थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच कल 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती