Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव में दौसा नहीं, इस सीट पर मिलेगी BJP को सबसे बड़ी जीत! मदन दिलावर ने की भविष्यवाणी

Rajasthan Politics: मदन दिलावर ने झुंझुनू में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि जो अपने सगे-संबंधियों के नहीं हुए, जो अपने मित्रों के नहीं हुए, वह प्रदेश की आम जनता के क्या होंगे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनू में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर.

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने गुरुवार शाम प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Rajasthan Bypolls) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज्यादा वोटों से झुंझुनू विधानसभा सीट (Jhunjhunu) पर जीत हासिल होगी. यहां की जनता ने अपना मन बना लिया है. लोग देख चुके हैं कि कांग्रेस में किस तरह बड़े नेता ही एक-दूसरे को नकारा-निकम्मा कहते हैं. इसीलिए अब जनता भाजपा के साथ है.'

'कांग्रेस हमारे लिए चुनौती नहीं'

भाजपा मंत्री ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने झुंझुनू के अलावा उपचुनाव वाली बाकी 6 सीटों पर भी बीजेपी की जीत का दावा कर दिया. दिलावर ने कहा कि दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर भी कांग्रेस भाजपा के लिए चुनौती नहीं है. इस वक्त राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और जनता हमारे साथ है. सिर्फ झुंझुनू ही नहीं, राजस्थान उपचुनाव वाली सभी सातों सीटों पर अबकी बार कमल खिलेगा. जनता से मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा भारी मतों से विजयी होगी.

Advertisement

उपचुनाव में दौसा बनी हॉट सीट

मदन दिलावर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश में दौसा विधानसभा सीट पर जारी राजनीति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस सीट से भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने दीन दयाल बैरवा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. एक तरह किरोड़ी अपने भाई को जीताने के लिए जनता के बीच जाकर वोटों की 'भीख' मांग रहे हैं. वहीं दूसरे ओर सचिन पायलट के खास माने जाने वाले नरेश मीणा बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. इसी के लिए चलते कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया है. कहा जा रहा है कि यह चुनाव किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. ऐसे में शिक्षा मंत्री ने झुंझुनू में सबसे बड़ी जीत मिलने का दावा किया है.

Advertisement
'उत्साह बता रहा झुंझुनू में परिवर्तन होगा'

वहीं झुंझुनू विधानसभा सीट की बात करें तो इस उपचुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. भाजपा ने अपने बागी राजेंद्र भांभू को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को मैदान में उतारा है. उधर, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और आजाद समाज पार्टी के नेता अमीन मनियार कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं. इस कारण यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. मदन दिलावर ने एक्स पर लिखा है कि जनता का उत्साह बता रहा है कि झुंझुनू में परिवर्तन होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भाई के लिए 'वोट की भीख मांग' रहे किरोड़ीलाल मीणा, हाथ में कमंडल वाली इस तस्वीर की खूब हो रही चर्चा!