Rajasthan Politics: संजना जाटव ने आंचल फैलाकर जनता से मांगे वोट, कांग्रेस नेता बोले- 'वो फिल्म एक्टर से कम नहीं'

Rajasthan By Election: रामगढ़ विधानसभा में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कांग्रेस सांसद संजना जाटव खुद आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगने मैदान में उतरी हुई हैं. इस दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. 13 नवंबर को मतदान होना है. यानी सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है. ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता रामगढ़ विधानसभा में प्रचार करने के लिए सक्रिय हो गए हैं. इस बीच राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव के प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे जनता के बीच अपना आंचल फैलाकर कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

'जुबेर मेरे पिता समान थे'

भरतपुर लोकसभा सीट से सांसद संजना इस वीडियो में कह रही हैं कि, 'मैं आपसे अपना आंचल फैलाकर अपील कर रही हूं कि 13 तारीख को एक-एक वोट कांग्रसे की पेटी में डलना चाहिए. आप सभी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. जुबेर खान मेरे पिता समान थे. उन्होंने हर चुनाव में मेरी मदद की. अब आप लोगों की बारी है. अपनी बेटी के कहने पर आर्यन जुबेर खान को अपना वोट देकर जुबेर जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें. 36 कोम की बिरादरी यहां मौजूद है. आपका भी तो कर्तव्य बनता है. जिस व्यक्ति ने 35 वर्ष रामगढ़ के लिए दे दिए, अब उसके बेटे को वोट देकर आर्शीवाद देना है.'

Advertisement
Advertisement

'मुंबई वालों को पता लग गया तो..'

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ सांसद संजना जाटव रामगढ़ में आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगने पहुंची थीं. इस दौरान मंच से कांग्रेस नेता ने जो कहा उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने कहा, 'संजना जाटव किसी फिल्म एक्टर से कम नहीं हैं. उपचुनाव में इनकी भारी डिमांड है. मुंबई वालों को पता लग जाएगा तो इनको वहां बुला लेंगे, इसीलिए पहले ही उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.'

आर्यन जुबेर की जीत का दावा

मीडियो से बातचीत करते हुए संजना जाटव का एक और वीडियो भी है, जो इस वक्त रामगढ़ की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में जब सांसद से पूछा जाता है कि क्या आपको डर नहीं लगता कि बीजेपी के इतने बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं, अगर आपका भाई आर्यन चुनाव हार भी सकता है? इसके जवाब में संजना जाटव ने कहा कि जब मैंने सीएम को हरा दिया तो उनसे बड़ा कौन होगा. उनसे छोटा नेता यहां कितना भी प्रचार कर ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं दावा कर रही हूं कि मेरा भाई आर्यन जुबेर जीत रहा है.

ये भी पढ़ें:- डोटासरा का 'गमछा डांस' बीजेपी के लिए चुनौती? कांग्रेस को मिली बढ़त तो बदल जाएगी सियासी तस्वीर!