Ajit Pawar Plane Crash: 'महाराष्ट्र ने खोया एक कुशल प्रशासक', अजित पवार के निधन से दुखी हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने इसे अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी बताते हुए देश के लिए एक अक्षुण्ण क्षति बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal expressed grief  death of Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके साथ विमान में सवार 4 अन्य लोगों की बुधवार सुबह बारामती प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर शोक जताया है. 

सीएम भजनलाल ने जताया दुख

उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मिडिया पर अकाउंट पर  उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत को अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी बताया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जी की विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी की विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है। एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।

उनका जाना महाराष्ट्र की… pic.twitter.com/FyJZHLzKma

— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 28, 2026

सीएम भजनलाल शर्मा का पोस्ट

उन्होंने कहा कि एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. उनका जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुःख की घड़ी में मेरी गहन संवेदनाएं उनके परिजनों, समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल पवार परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement

 डिप्टी सीएम दिया कुमारी का शोक संदेश

राजस्थान के सीएम भजनलाल के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री  मौत पर संवेधनाएं जताई है. उन्होंने शोक जाहिर करते हुए दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. साथ ही कहा कि बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वें दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिजनों व कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति..
@AjitPawarSpeaks

कैसे हुई दुर्घटना?

विमानन विभाग की 'अकरेंस रिपोर्ट' के अनुसार, ऑपरेटर VSR का लियरजेट 45 विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था, बुधवार सुबह 8:00 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था. करीब 8:45 बजे जब विमान बारामती में लैंड करने वाला था, तभी पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान क्रैश हो गया. घटनास्थल से आई तस्वीरों में विमान का मलबा, आग की लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे, जिसके बाद एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम ने कमान संभाली.

Advertisement

इस विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के भी जीवित बचने की सूचना नहीं है. मृतकों में अजित पवार के अलावा, उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी, एक अटेंडेंट और दो चालक दल के सदस्य (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Died: प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के वक्त हुआ भीषण हादसा

Advertisement