Rajasthan Cabinet Meeting: बजट सत्र में आपकी जिंदगी से जुड़े कौन से नए कानून लाएगी भजनलाल सरकार? आज शाम 4 बजे तय होगा पूरा रोडमैप

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions: खबर है कि सरकार इस सत्र में जनता से जुड़े कई नए विधेयक (Bills) लाने वाली है, जिन्हें आज कैबिनेट से हरी झंडी मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी बैठक आज, बजट सत्र और नए विधेयकों पर लगेगी मुहर; जानें क्या है सरकार का एजेंडा (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति और आगामी बजट सत्र को लेकर बुधवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की अध्यक्षता में आज दोपहर 4 बजे जयपुर (Jaipur) स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में कैबिनेट की एक अहम बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई गई है. इस बैठक में न केवल आगामी विधानसभा सत्र (Assembly Session) की रणनीति तय होगी, बल्कि कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद मंत्री परिषद की बैठक (Council of Ministers Meeting) भी आयोजित की जाएगी.

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

इस मीटिंग से पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां हैं. सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले अभिभाषण के ड्राफ्ट पर कैबिनेट की मुहर लगाई जाएगी. इसके अलावा, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर राज्यपाल द्वारा जारी होने वाले विशेष संदेश के प्रारूप पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.'

नए विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी

भजनलाल सरकार इस बजट सत्र में कुछ महत्वपूर्ण नए विधेयक लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि आज की बैठक में इन विधेयकों के मसौदे पर चर्चा होगी और कैबिनेट से इन्हें औपचारिक मंजूरी मिलना प्रस्तावित है. सरकार की कोशिश है कि विधायी कार्यों के जरिए जनता से जुड़े अहम मुद्दों को सत्र के दौरान प्रमुखता से रखा जाए.

मंत्री परिषद की बैठक में बनेगा रोडमैप

कैबिनेट बैठक के ठीक बाद होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में सभी विभागों के मंत्रियों के साथ बजट सत्र को लेकर व्यापक संवाद होगा. इसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देने और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से सदन के पटल पर रखने का रोडमैप तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री इस दौरान मंत्रियों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और सत्र के दौरान सक्रिय रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सावधान! राजस्थान में 16 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, देखें कहीं आपकी दवा भी इस लिस्ट में तो नहीं?