11 months ago

Cabinet Expansion Swearing in Ceremony: राजस्थान में शनिवार को भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. जयपुर स्थित राजभवन में शनिवार दोपहर बाद 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण की तैयारियां कुछ दिन पहले ही पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल ने 22 विधायकों को शपथ दिलाई. इसमें किरोड़ी लाल मीणा जैसे अनुभवी नेता भी शामिल हैं. मंत्रिमंडल में शामिल कई नाम चौंकाने वाले भी रहे. जिन विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे, उनसे इतर कई नए नाम कैबिनेट में शामिल किए गए.

LIVE UPDATES...

Dec 30, 2023 19:30 (IST)
कांग्रेस ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने की आलोचना की

राजस्थान में की करणपुर विधान्सबह सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होना है. यहाँ से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी हैं. टीटी अभी विधायक तो नहीं बने हैं.लेकिन उन्हें शनिवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसका कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है.

Dec 30, 2023 18:31 (IST)
Rajasthan Cabinet: राजस्थान में OBC समुदाय से सबसे अधिक 10 मंत्री
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम तैयार हो गई है. शनिवार को राजयपाल कलराज मिश्रा ने बीजेपी के 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से मंन्त्री बने 10 विधायक OBC समुदाय से हैं.


Dec 30, 2023 17:22 (IST)
आज कुल 22 मंत्रियों ने आज शपथ ली है. जिनमें 16 विधायकों ने ली पहली बार मंत्री पद की शपथ
इस बार मंत्रिमंडल में नए और अनुभवी विधायकों के चेहरे शामिल किए गए हैं. बीजेपी से इस बार 9 महिला विधायक जीत कर विधानसभा पहुंची हैं. मगर इनमें से सिर्फ दो को ही मंत्री पद दिया गया है. आज कुल 22 मंत्रियों ने आज शपथ ली है. जिनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. 
Dec 30, 2023 17:18 (IST)
अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा ने आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली, भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा ने आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली है.जैसे ही उन्होंने शपथ ली तो उनके निवास पर उनके परिवार और समर्थको में भारी खुशी का माहौल देखा गया. समर्थको ने उनके निवास पर लड्डू बाटकर खुशी का माहौल देखने को मिला. वही उनके परिवार ने बताया कि संजय शर्मा के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने से अब शहर का विकास तेज गति से होगा क्योंकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से राजस्थान को अब डबल इंजन सरकार का फायदा मिलेगा.
 

Advertisement
Dec 30, 2023 17:15 (IST)
भरतपुर नगर विधायक जवाहर सिंह बेढम ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ, भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, पहली बार विधायक बने
भरतपुर जिले से नगर विधायक जवाहर सिंह बेढम को राज्य मंत्री बनाए जानें पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर फैल गई है. कस्बे के मैन मार्केट में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई की वितरण किया जा रहा है. कार्यकर्ता बम-पटाखे चलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी जाहिर कर रहे है. कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया. आपको बता दें कि जवाहर सिंह पहली बार विधायक बने है. उन्होंने कांग्रेस के विधायक वाजिब अली को पराजित किया है. 
Dec 30, 2023 17:10 (IST)
प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा के कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा के कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. सूरजपोल चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो ने जोरदार आतिशबाजी की साथ ही नारेबाजी करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया. पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा को आज प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. जयपुर में जैसे ही मीणा ने मंत्री पद की शपथ ली वैसे ही प्रतापगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर फैल गई. सूरजपाल चौराहे पर भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया.
Advertisement
Dec 30, 2023 17:07 (IST)
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के मंत्री पद की शपथ लेते ही इलाके में दौड़ी खुशी की लहर
भाजपा हाईकमान ने राजस्‍थान में भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर अब मंत्रिमंडल में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर सबको चौंका दिया है. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी वो नेता हैं, जो विधानसभा चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बन गए हैं. श्रीगंगानगर जिले की करनपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री बनाया गया है. जैसे ही सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद की शपथ ली वैसे ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई.
Dec 30, 2023 17:01 (IST)
रामगंज मंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर बने मंत्री
मदन दिलावर कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार एमएलए बने हैं. इससे पहले मदन दिलावर अटरू विधानसभा से विधायक रहते हुए वसुंधरा राजे सरकार में समाज कल्याण मंत्री सहकारिता मंत्री रहे है. संघनिष्ठ, हार्ड हिंदुत्व की छवि वाले मदन दिलावर की उम्र 64 साल है. पहले वह वसुंधरा राजे के करीबी थे लेकिन बीते कुछ सालों से दिलावर ओम बिरला के समर्थकों में शामिल है.
Advertisement
Dec 30, 2023 16:59 (IST)
झाड़ोल से विधायक बाबूलाल खराड़ी बने मंत्री
उदयपुर जिले के झाड़ोल से विधायक बाबूलाल खराड़ी चौथी बार विधायक बने हैं. 15 वीं विधानसभा में उन्हें एक बार सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान भी मिला था. जनजातीय क्षेत्र से आने वाले बाबूलाल खराड़ी अपनी सादगी की वजह से चर्चा में रहते हैं. अपने अनुभव की वजह से उन्हें मंत्री बनाया गया है.
Dec 30, 2023 16:07 (IST)
जवाहर सिंह बेढम बने राज्य मंत्री
जवाहर सिंह बेढम को राजस्थान की बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र की मौजूदगी में आज उन्होंने शपथ ले ली है.
Dec 30, 2023 16:06 (IST)
केके बिश्नोई बने राज्य मंत्री
कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली गुड़ामालानी सीट पर भाजपा को जीत दिलाने वाले केके बिश्नोई को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 16:03 (IST)
विजय सिंह चौधरी बने राज्य मंत्री
विजय सिंह चौधरी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें आज शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 16:01 (IST)
मंजू बाघमार बनीं राज्य मंत्री
राजस्थान की जायल सीट पर जीत हासिल करने वालीं मंजू बाघमार को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र की मौजूदगी में आज उन्होंने राज भवन में शपथ ली है.
Dec 30, 2023 15:59 (IST)
ओटाराम देवासी बने राज्य मंत्री
ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. आज राज भवन में उन्हें राज्पाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:56 (IST)
हीरालाल नागर बने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हीरालाल नागर को भजनलाल सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:53 (IST)
सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी बने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. उन्होंने आज राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ली है.
Dec 30, 2023 15:52 (IST)
झाबर सिंह खर्रा मंत्री
झाबर सिंह खर्रा को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वे पहले ही इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जता चुके थे. राज्यपाल मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.  
Dec 30, 2023 15:49 (IST)
गौतम कुमार बने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गौतम कुमार को भजनलाल सरकार में (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:48 (IST)
संजय शर्मा बने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संजय शर्मा को राजस्थान सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राजभवन में आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई है. 
Dec 30, 2023 15:45 (IST)
सुमित गोदारा बने मंत्री
राजस्थान विधानसभा चुनाव में लूणकरणसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी को जीत दिलाने वाले सुमित गोदारा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल ने उन्हें राज भवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:43 (IST)
कन्हैया लाल चौधरी बने मंत्री
टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले कन्हैया लाल चौधरी को भी भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:41 (IST)
हेमंत मीणा बने मंत्री
प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विधायक हेमंत मीणा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:38 (IST)
जोराराम कुमावत बने मंत्री
सुमेरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले जोराराम कुमावत को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:35 (IST)
अविनाश गहलोत बने मंत्री
जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले विधायक अविनाश गहलोत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल ने आज राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:33 (IST)
सुरेश सिंह रावत भजनलाल सरकार में बने मंत्री
पुष्कर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले सुरेश सिंह रावत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:31 (IST)
जोगाराम पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ
लूणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले जोगाराम पटेल मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
Dec 30, 2023 15:28 (IST)
मदन दिलावर बने मंत्री
कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने मदन दिलावर आज मंत्री बन गए हैं. शनिवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
Dec 30, 2023 15:27 (IST)
बाबू लाल खराड़ी बने मंत्री
झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मंत्री पद की शपथ ली है. 
Dec 30, 2023 15:24 (IST)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बने कैबिनेट मंत्री
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भवन में शपथ लेने वाले तीसरे नेता हैं. 
Dec 30, 2023 15:22 (IST)
कैबिनेट मंत्री बने गजेंद्र खींवसर
जोधपुर जिले की लोहावट सीट से बीजेपी विधायक गजेंद्र खींवसर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. आज राजभवन में शपथ लेने वाले वे दूसरे विधायक हैं.
Dec 30, 2023 15:20 (IST)
किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री
सांसद से विधायक बने किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. शनिवार दोपहर राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें सबसे पहले शपथ ली है.
Dec 30, 2023 15:16 (IST)
राजभवन पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राजभवन पहुंच चुके हैं. मंच पर पहुंचकर सीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.
Dec 30, 2023 15:05 (IST)
मंत्री वाली कुर्सी पर जाकर बैठे राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
राजभवन में मंत्रियों के लिए रखी गईं 25 कुर्सियों पर विधायकों के बैठने का सिलसिला शुरू हो गया है. केके बिश्नोई, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, गजेंद्र सिंह खींवसर, कन्हैयालाल चौधरी, गोपीचंद मीणा और ललित मीणा मंत्री वाली कुर्सी पर जाकर बैठे हैं.
Dec 30, 2023 14:21 (IST)
राजस्थान में मंत्रियों के नाम पर सस्पेंस
राजस्थान में शपथ लेने जा रहे मंत्रियों के नाम पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी ने करीब 50 विधायकों को फोन करके राज भवन बुलाया है. ये सभी बस में बैठकर या अपनी पर्सनल गाड़ी से कुछ ही देर में राजभवन पहुंचेंगे. लेकिन ये सभी शपथ नहीं लेंगे. क्योंकि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, राजभवन में मंत्रियों के लिए सिर्फ 25 कुर्सियां रखी गई हैं. वहीं पर विधायकों को बताया जाएगा कि कौन-कौन आज शपथ लेगा.
Dec 30, 2023 11:50 (IST)
झाबर सिंह खर्रा मंत्री बनेंगे
झाबर सिंह खर्रा राजस्थान सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.
Dec 30, 2023 11:41 (IST)
राज्यपाल के पास पहुंचे मंत्रियों के नाम
Rajasthan Cabinet Minister List: राजस्थान में आज किन-किन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, इसकी पूरी सूची राज्यपाल कलराज मिश्र के पास पहुंच चुकी है. कुछ ही देर पहले राजभवन में सीएम शर्मा ने राज्पाल मिश्र को ये लिस्ट सौंपी है. मुलाकात के बाद सीएम राजभवन से रवाना हो गए हैं.   
Dec 30, 2023 11:38 (IST)
कैलाश मीना भी ले सकते हैं शपथ
Rajasthan Cabinet Minister List: राजस्थान में आज जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी उनमें कैलाश मीना का नाम भी शामिल है. एनडीटीवी को सूत्रों से ये जानकारी मिली है. कुछ ही देर में वे बीजेपी कार्यालय पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि कैलाश मीना पहली बार विधायक बने हैं. बांसवाड़ा के गढ़ी से उन्होंने चुनाव जीता है.
Dec 30, 2023 11:35 (IST)
गजेंद्र सिंह खिमसर भी आज ले सकते हैं शपथ
एनडीटीवी को सूत्रों को जानकारी मिली है कि गजेंद्र सिंह खिमसर को भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. आज दोपहर राजभवन में वे शपथ ले सकते हैं.
Dec 30, 2023 11:16 (IST)
राजभवन पहंचे सीएम भजनलाल शर्मा
Rajasthan Cabinet Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजभवन पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वे राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे और आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट उन्हें सौपेंगे. 
Dec 30, 2023 10:57 (IST)
मदन दिलावर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
Cabinet Expansion: पूर्व मंत्री मदन दिलावर बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. कोटा की रामगंज विधानसभा सीट से उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की लिस्ट में उनका सबसे ऊपर चल रहा है.
Dec 30, 2023 08:34 (IST)
चूरू के दो नेताओं पर रहेगी सबकी नजर
भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया चूरू जिले से आते हैं. हालांकि संयोगवश इन दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं का मानना है कि यदि इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल किया जाता है तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती मिलेगी. क्योंकि राठौड़ राजपूत समुदाय से हैं, जबकि पूनिया जाट समुदाय के बड़े नेता हैं. चूरू में चर्चा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की तर्ज पर इन दोनों नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
Dec 30, 2023 08:29 (IST)
लोकसभा चुनाव में ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार
कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिले. वर्तमान में, राजस्थान में भजन लाल शर्मा के रूप में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री है, जबकि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा क्रमशः राजपूत और अनुसूचित जाति से हैं. राजस्थान में प्रभाव रखने वाली प्रमुख जातियों में जाट समुदाय, अन्य समुदायों के साथ-साथ मीना समुदाय और गुर्जर समुदाय को भी कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है.
Dec 30, 2023 08:23 (IST)
मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये विधायक!
1. झाबर सिंह खर्रा
2. जोगेश्वर गर्ग
3. सुमित गोदारा
4. दीप्ति किरण माहेश्वरी
5. भैराराम सियोल
6. जितेंद्र गोठवाल
7. जवाहर सिंह बेडम
8. उदयलाल भडाना
9. हंसराज पटेल
10. जेठानंद व्यास
11. फूल सिंह मीणा
12. अजय सिंह किलक
13. सिद्धि कुमारी
14. पब्बा राम
15. कैलाश वर्मा
16. संजय शर्मा
17. शैलेश सिंह
18. शत्रुघ्न गौतम
19. मंजू देवी बाघमार
20. हीरालाल नागर
21. कालीचंद सर्राफ
22. प्रटप सिंह सिंघवी
23. मदन दिलावर
24. नौक्षम चौधरी
Dec 30, 2023 08:20 (IST)
शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- राजभवन गेट नं. 1 से राजभवन चौराहा तक, सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी.

- येलो पासधारकों का प्रवेश राजभवन में गेट नं. 1 से रहेगा. वाहन गेट नं. 1 पर छोड़कर, निर्धारित पार्किग स्थल सी.एम. हाउस के सामने एवं सी.एम. हाउस के सामने से पानी की टंकी तक, दोनों तरफ एक लेन में व अन्य स्थानों पर पार्क हो सकेंगे.

- गेट नं. 2 से पिंक-सफेद पासधारी वाहन प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

- राजभवन चौराहा से मजदूर नगर तिराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग नहीं होगी.

- मीडियाकर्मी राजभवन गेट नं. 4 से प्रवेश करेंगे. वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

- आमजन के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल मेट्रो स्टेशन से सोडला की तरफ एक लेन में होगी. साथ ही नाटाणियों का चौराहा से पी.डब्लू.डी. कार्यालय तक भी वाहन पार्क कर सकेंगे.