Rajasthan: मैं हाथी की तरह चलता रहूंगा, रुकने वाला नहीं... किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कही ऐसी बात

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वाल्मीकि समाज के घर खाना खाने का दिखावा करने वालों से सावधान रहना. खाना अपने घर का ले जाते हैं और प्लेट अपनी लेकर जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा
@DrKirodilalBJP- X

Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दौसा के महुवा दौरे थे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. मीन भगवान मंदिर से अंबेडकर सर्किल तक शोभायात्रा में जगह-जगह दोनों नेताओं पर जेसीबी से फूल बरसाया गया. अखिल भारतीय जाटव उत्थान समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

कांग्रेस पर किरोड़ी लाल का हमला

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस वाले जनता को डरा-डरा कर काम लेते हैं. सत्ता में आना चाहते हैं, सिर्फ मौज-मस्ती, पैसा कमाने और भाई-भतीजावाद को बढ़ाने के लिए. उन्हें समाज और देश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए प्राण देने की जरूरत पड़े तो मैं और डॉ. प्रेमचंद बैरवा हमेशा तैयार हैं.

किरोड़ी लाल और प्रेम चंद बैरवा का JCB से फूल बरसाकर स्वागत

महुवा के पूर्व विधायक पर भी निशाना

महुआ के पूर्व विधायक पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वाल्मीकि समाज के घर खाना खाने का दिखावा करने वालों से सावधान रहना. खाना अपने घर का ले जाते हैं और प्लेट अपनी लेकर जाते हैं, दिखावा करने जाते हैं कि वाल्मीकि के घर खाना खाया. उन्होंने ऐसे लोगों को ढोंगी बताते हुए समाज को सतर्क रहने की सलाह दी.

'मैं रुकने वाला नहीं हूं'

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्हें कई लोग रोज गाली देते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा गालियां महुआ क्षेत्र से आती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी मां कहती थीं बेटा, काम करता रह, गाली से गूमड़े नहीं होते. मेरे पिताजी कहते थे, हाथी अपनी चाल चलता है, उसके पीछे कुत्ते भौंकते ही रहते हैं. मैं भी हाथी की तरह चलता रहूंगा, रुकने वाला नहीं हूं. 

Advertisement

मीणा ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को अपनी सूची में जोड़ रखा है और कहा कि तुम हाथी की पूंछ भी नहीं पकड़ सकते. गरीबों की सेवा को अपना संकल्प बताया और अंत में मंत्री मीणा ने कहा कि उनका लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है. मैंने प्रतिज्ञा ले रखी है कि रात-दिन बिना रुके गरीब का पेट पालना और उसकी सेवा करना ही मेरा धर्म है.

यह भी पढे़ं-

मृतक के शव के साथ प्रदर्शन किया तो होगी 5 साल तक की जेल, राजस्थान में पहली बार लागू हुआ कानून

Advertisement

Rajasthan: बीजेपी की नई कार्यकारिणी की बैठक, भजनलाल सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने पर मंथन