राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट, तेलंगाना BJP संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने CM भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने जयपुर दौरे पर CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि भजनलाल शर्मा जब राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, तब चंद्रशेखर राजस्थान भाजपा के प्रभारी थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्रिमंडल फेरबदल पर बड़ा संकेत! चंद्रशेखर और CM भजनलाल शर्मा के बीच हुई गुप्त बैठक
Twitter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों सियासी गहमागहमी तेज है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेलंगाना संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जयपुर दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की है. भले ही चंद्रशेखर जयपुर एक विवाह समारोह में शामिल होने आए हों, लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी यह मुलाकात राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और संगठन के भीतर की गतिविधियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सीएम बनने के समय थे राजस्थान प्रभारी

यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि भजनलाल शर्मा जब राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, तब चंद्रशेखर राजस्थान भाजपा के प्रभारी थे. दोनों नेताओं के बीच तब से ही मजबूत संगठनात्मक समन्वय और विश्वास रहा है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की. राजस्थान में सरकार बनने के बाद की राजनीतिक चुनौतियों और विपक्षी कांग्रेस की रणनीति पर बातचीत हुई है. साथ ही, पार्टी संगठन को मजबूत करने, आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारियों और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई.

मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

सबसे महत्वपूर्ण, राज्य में लंबे समय से चल रही मंत्रिमंडल फेरबदल (Cabinet Reshuffle) की सुगबुगाहट के बीच यह मुलाकात होना, इस अटकल को और बल देता है कि जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम में विस्तार या बदलाव कर सकते हैं. संगठन के अनुभवी व्यक्ति के साथ सीएम की यह बैठक, यह संकेत देती है कि पार्टी आलाकमान राज्य की संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक स्थिरता को लेकर काफी गंभीर है.

दिल्ली मीटिंग के बाद आज कैबिनेट की बैठक

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कल ही पीएम मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात की है. आज वे दोपहर तीन बजे कैबिनेट बैठक भी करने वाले हैं. 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है. ऐसे समय में हुई इस मुलाकात के राजनैतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं. राजस्थान के सियासी गलियारों में इस समय आज होने वाली कैबिनेट बैठक की ही चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को SC से मिली जमानत, 7 महीने बाद जेल से रिहाई का रास्ता साफ

LIVE TV देखें