राजस्थान कैडर की आईपीएस बिनीता ठाकुर को मिली केंद्रीय नियुक्ति, CISF में होंगी एडीजी

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में राजस्थान सरकार से कहा गया है कि वह बिनीता ठाकुर को जल्द रिलीव करे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: राजस्थान कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बिनीता ठाकुर को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. IPS विनीता ठाकुर की प्रतिनियुक्ति को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. उन्हें सीआईएसफ में नियुक्ति दी गई है. 1996 बैच की अधिकारी ठाकुर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में अतिरिक्त महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में राजस्थान सरकार से कहा गया है कि वह बिनीता ठाकुर को जल्द रिलीव करे, ताकि वे केंद्र में नई जिम्मेदारी संभाल सकें. बिनीता ठाकुर वर्तमान में राजस्थान पुलिस में एडीजी रैंक पर कार्यरत हैं. केंद्र सरकार ने रिलीव करने के लिए राजस्थान के मुख्य सचिव को शुक्रवार को पत्र लिखा है.

तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में पहचान

उन्हें तेज-तर्रार, दक्ष और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है. बिनीता ठाकुर ने अपने सेवाकाल के दौरान करौली में डकैत और बारां में ड्रग माफिया के खिलाफ तथा आपराधिक पारदी गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्त्वपूर्ण कार्य किया. साथ ही हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के किसान आंदोलन के दौरान भी मोर्चा संभाला था. इसके अलावा श्रीगंगानगर में बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश करने का श्रेय भी उन्हें दिया गया. 

Topics mentioned in this article