Rajasthan: चिकित्सालय परिसर में ''नॉनवेज पार्टी'' का मामला, सात सफाईकर्मी, एक होमगार्ड और सुपरवाइजर निलंबित

समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि वीडियो में चिकित्सालय परिसर में पार्टी करते और भोजन बनाते हुए सफाईकर्मी और अन्य कार्मिक दिखाई दे रहे हैं. समिति ने दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer News: राजकीय चिकित्सालय परिसर में ''नॉनवेज पार्टी'' आयोजित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रबंधन हरकत में आ गया. संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया के निर्देश पर अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने पाँच सदस्यीय जाँच समिति गठित की. समिति ने घटना से जुड़े सभी तथ्यों का गहन अध्ययन करते हुए वीडियो का अवलोकन किया और विस्तृत रिपोर्ट अधीक्षक को प्रस्तुत की.

समिति ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की सिफारिश की

समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि वीडियो में चिकित्सालय परिसर में पार्टी करते और भोजन बनाते हुए सफाईकर्मी और अन्य कार्मिक दिखाई दे रहे हैं. समिति ने दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की. रिपोर्ट मिलने के बाद अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने तुरंत प्रभाव से सात सफाईकर्मियों, एक होमगार्ड राकेश तथा सुपरवाइजर प्रेम को उनकी संबंधित फर्म के माध्यम से अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया.

अधीक्षक ने क्या कहा ?

प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सालय जैसे संवेदनशील संस्थान में इस तरह की अनुचित गतिविधि न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि अस्पताल की छवि और गरिमा को भी धूमिल करती है. अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध त्वरित और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से भागे 2 क़ैदी, लापरवाही बरतने वाले 7 जेल प्रहरी सस्पेंड

Topics mentioned in this article