Rajasthan News: राजस्थान में 10 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को गिरफ्तार किया गया है. राज्य की प्रवर्तन शाखा ने इस मामले में खुलासा करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित जैन को गिरफ्तार किया है. वहीं अंकित जैन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. अंकित जैन पर सरकार को राजस्व घाटा करने और बिल की हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं इसके सबूत मिलने के बाद जैन को गिरफ्तार किया गया है.
10.05 करोड़ रुपये की फेक आईटीसी जनरेट
बताया जा रहा है कि बिना किसी माल अथवा सेवा की सप्लाई किये केवल बिल जारी करते हुए 10.05 करोड़ रुपये की फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज करने के आरोप में अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), राज्य कर, प्रवर्तन शाखा-तृतीय ने मैसर्स केसी जैन एंड एसोसिएट्स के डायरेक्टर अंकित जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन को बुधवार (26 मार्च) को गिरफ्तार किया है.
विशेष आयुक्त (प्रवर्तन) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) शिशुपाल सिंह के पर्यवेक्षण में मनीष बक्षी, संयुक्त आयुक्त, वृत-ए, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, जयपुर के नेतृत्व में कृष्ण कुमार स्वामी, सहायक आयुक्त द्वारा अंकित जैन को गिरफ्तार किया गया. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
सरकार को लगाया टैक्स का चूना
शिशुपाल सिंह ने बताया कि अंकित जैन द्वारा अपने कुछ क्लाईन्टस की फर्मों के रिटर्नस भरने के कार्य को राजस्व हानि की मंशा से दुरुपयोग करते हुए फेक सप्लाई अर्थात बिना किसी वास्तविक माल अथवा सेवा की सप्लाई के केवल फेक इनवॉइस जारी करते हुए फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज कर राजस्व की सदोष हानि की है. जिसके एवज में कमीशन प्राप्त किया और गलत आगत टैक्स का लाभ पहुंचाया एवं कमीशन प्राप्त किया जाकर शासन को उचित कर से वंचित किया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 30 और 31 मार्च को राजकीय अवकाश में भी खुले रहेंगे कार्यालय, छुट्टी हुई कैंसिल!