18 करोड़ 11 लाख 39 हज़ार 228 रुपये, राजस्थान के इस मंदिर की दान पेटी से निकली रकम

Rajasthan: चार चरणों में से दूसरे चरण में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ावे के रूप में 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार रुपए, तीसरे चरण में 3 करोड़ 7 लाख रुपए प्राप्त हुए. इसके साथ ही चौथे चरण में दानपेटी में शेष राशि 64 लाख 41 हजार रुपए गिनी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करोड़ों का निकाल दान

Sawaliya Seth Temple: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के भंडार से दान की गिनती में 4 बार में 18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए प्राप्त हुए हैं. शेष सिक्कों की गिनती आज यानि शुक्रवार को होगी. इस बार श्रद्धालुओं ने पहले की तुलना में सांवलिया सेठ को ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया गया है. इसमें भेंट कक्ष से लकड़ी के वजन सहित 322 किलो 955 ग्राम वजनी चांदी का झूला भी चढ़ाया गया है. बीती 3 अगस्त को राजभोग आरती के बाद श्री सांवलिया सेठ की दान पेटी खोली गई थी. इस दान पेटी से निकलने वाली राशि की गिनती अब तक 4 चरणों में पूरी हो चुकी है. इसमें नोटों को गिना जा चुका है.

श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली दान राशि

 14 करोड़ दो लाख 86 हज़ार रुपए का मिला चढ़ावा 

चार चरणों में से दूसरे चरण में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ावे के रूप में 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार रुपए, तीसरे चरण में 3 करोड़ 7 लाख रुपए प्राप्त हुए. इसके साथ ही चौथे चरण में दानपेटी में शेष राशि 64 लाख 41 हजार रुपए गिनी गई. इसमें भी गिनती के चार चरण हुए. जिसमें कुल 14 करोड़ 2 लाख 86 हजार रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए. वही मंदिर मंडल के दान कक्ष और ऑनलाइन से 4 करोड़ 8 लाख 53 हजार 228 रुपए प्राप्त हुए. दानपेटी से सोने और चांदी की गिनती में 34 किलो 820 ग्राम चांदी, 565 ग्राम सोने का चढ़ावा मिला। इसमें लकड़ी के वजन सहित 322 किलो 955 ग्राम चांदी का झूला दान कक्ष में चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ. इसके अलावा 21 किलो 915 मिलीग्राम सोना भी मिला.

Advertisement

दानपेटी से निकले सिक्के

सिक्कों की गिनती होना है बाकी

पहले चरण से लगातार हो रही दान राशि की गिनती में मंदिर मंडल प्रशासन और मंदिर मण्डल के अध्यक्ष और सदस्य में लगातार लगे रहते है. इसके पहले और दूसरे चरण में बड़े नोट जैसे 500 और 200 के नोटों की गिनती होती हैं. उसके बाद 100, 50, 20 और 10 रुपए के छोटे नोट की गिने जाते हैं. आखिरी में दानपेटी से निकले सिक्के गिने जाते  हैं. जो लगभग 10 से 12 लाख रुपए निकलते हैं. हर महीने निकलने वाली इस दान राशि को मंदिर मंडल के जरिए इसे कई विकास के कामों में खर्च किया जाता हैं. जिनमें कॉरिडोर, गौशाला, सड़क निर्माण, भोजन शाला, धर्मशाला समेत अन्य विकास कार्य किए जाते हैं.

Advertisement

जन्माष्टमी पर कान्हा के नाम कटेगा केक

वहीं आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर आधी रात को श्रीसांवलिया सेठ मन्दिर में कृष्ण जन्म के साथ ही रात 12 बजे कान्हा के नाम केक काटा जाएगा.  कान्हा के स्वागत में मन्दिर को आकर्षक फूलों और मन्दिर परिसर में विद्युत सज्जा की जाएगी. श्री सांवलिया सेठ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इस दिन झांकिया सजाई जाएगी.

Advertisement