राजस्थान के 27 हजार स्टूडेंट के खाते में नहीं आएगा यूनिफॉर्म का पैसा, आधार लिंक होने से अटका काम

Rajasthan News: चूरू जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 27 हजार विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के पैसे से वंचित रहना पड़ सकता है, जिसके लिए सरकार ने कारण बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चूरू के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र

Churu News: राजस्थान सरकार हर साल सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के खातों में स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए पैसे जमा कराती है. इस बार भी सरकार लगातार हर जिले में इस काम को करने में जुटी है. लेकिन चूरू में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 27 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें इस पैसे का लाभ नहीं मिलने के आसार असर आ रहे है. 

27 हजार विद्यार्थी को यूनिफॉर्म राशि नहीं मिलने के आसार

दरअसल, जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 27 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके बैंक खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अगर ये विद्यार्थी 5 दिन के अंदर यह काम नहीं करवाते हैं तो वे सरकार की ओर से दी जाने वाली यूनिफॉर्म और स्कूल बैग की राशि से वंचित हो जाएंगे.

Advertisement

800 रुपए मिलते है हर छात्र को 

जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक 137472 विद्यार्थी हैं, जिनमें 62157 लड़के और 75317 लड़कियां हैं. इनमें से कक्षा 1 से 8वीं तक के करीब 27 हजार विद्यार्थियों का आधार बैंक से लिंक नहीं है. ऐसे में कक्षा 8वीं तक के सिर्फ 1.04 लाख विद्यार्थी ही सीधे अपने खातों में 800 रुपए प्राप्त कर पाएंगे. यह राशि राज्य सरकार द्वारा 27 मार्च से सीधे उनके खातों में डीबीटी की जाएगी.

Advertisement

 5 दिन है अभी बाकी

वहीं प्राइमरी DEO  महर्षि का कहना है कि अभी 5 दिन बाकी हैं, इशके संबंधित पीईईओ और यूसीईईओ को निर्देश दिए गए हैं कि जिन विद्यार्थियों का आधार सत्यापित नहीं है और खाते से लिंक नहीं है, वे अपने-अपने अधीनस्थ विद्यालयों में ऐसे विद्यार्थियों की सूची बनाकर उनके आधार सत्यापित कराएंगे.

Advertisement

कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 90% छात्रों का आधार है लिंक

इसके लिए जिला स्तर पर डीईओ प्राथमिक, ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ के स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. बता दें कि जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के करीब 90 फीसदी विद्यार्थियों के आधार प्रमाणिकरण हो चुके हैं, जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के आधार प्रमाणिकरण हो चुके हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को मिलेगी सहायता

राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म देने की बजाय उनके बैंक खातों में 800 रुपए ट्रांसफर करने का यह कदम उठाया है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को स्कूलों में हीन भावना से बचाने के लिए उठाया है. पहले सरकार रेडीमेड यूनिफॉर्म मुहैया कराती थी. अब डीबीटी के जरिए विद्यार्थियों के खातों में 800 रुपए भेजे जाएंगे. समय पर बजट न मिलने और वितरण में देरी के कारण बच्चों को यूनिफॉर्म पहनने में काफी देरी होती थी.

पिछले सत्र में छात्रों को मिला था सिर्फ कपड़ा

कांग्रेस सरकार ने पिछले सत्र में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म बांटने की योजना शुरू की थी. लेकिन समय पर बजट जारी नहीं हुआ, जिससे बच्चों को सिर्फ कपड़ा ही मिला और सिलाई के लिए 200 रुपए का इंतजार करना पड़ा. नतीजतन विद्यार्थियों को नवंबर-दिसंबर में यूनिफॉर्म पहनने का मौका मिला.

नई व्यवस्था का उद्देश्य 

यूनिफॉर्म और बैग के लिए 800 रुपये डीबीटी के जरिए भेजे जाएंगे. इस योजना के तहत बच्चों को सीधे पैसे मिलेंगे, जिससे वे अपनी यूनिफॉर्म और बैग खरीद सकेंगे. पहले की व्यवस्था में वितरण में देरी और बजट की कमी के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नई डीबीटी योजना से वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आने की उम्मीद है.

9 से 12 के छात्रों को देता है यूनिफॉर्म में स्कूल बैग राशि

 राजस्थान सरकार प्रदेश भर के सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं के सभी विद्यार्थियों और 9वीं से 12वीं की छात्राओं को यूनिफॉर्म एवं स्कूल बैग की राशि देती है. इसके लिए वह  प्रत्येंक छात्र के खाते में 800 रुपए जमा करवाती है. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर लिखा पत्र, राजपरिवार के योगदान को किया याद

Topics mentioned in this article