शाही होगा राजस्थान CM भजन लाल का शपथ ग्रहण, जुटेंगे 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, लाखों कार्यकर्ता सहित कई बड़े नेता

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma oath Ceremony: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 15 दिसंबर को होगा. राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल स्थित रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
वसुंधरा राजे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राजस्थान के मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा.

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma  oath Ceremony: राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह शाही होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है. 15 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसी दिन भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है. ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर भजन लाल शर्मा को प्रदेश की बागडोर संभालने वाली बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. 

शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं. इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा भी शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे लाखों कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस संबंध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये.

शहर के प्रमुख मार्गों पर की जाएगी विशेष सजावट

शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा. भाजपा के झंडो और हॉर्डिंग कटाउट सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जाएंगे। इसके लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर चला. कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

Advertisement

विशिष्ट लोगों को भेजे जा रहे निमंत्रण

शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है. शपथ ग्रहण में बुलाए जाने वाले अतिथियों की एक लिस्ट भी सामने आई है. जिसमें छह राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल हैं. 

राजस्थान में शपथ ग्रहण के लिए बनाई गई राजकीय अतिथियों की लिस्ट.

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह स्थल पर भाजपा के झंडो की झालरें लगाई जाएंगी और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारियां भी चल रही हैं. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.

जिसमें विधायक दल के नेता शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बयान में कहा गया है कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - अल्बर्ट हॉल में 15 को राजस्थान CM भजन लाल का शपथ ग्रहण, मोदी, नड्डा सहित अन्य होंगे शामिल