Rajasthan: सीएम भजनलाल ने बालाजी और लक्ष्मीनाथ मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना

Rajasthan News: शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकर के फतेहपुर में चित्रकूट बालाजी मंदिर और लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भगवान चित्रकूट बालाजी के दर्शन करते हुए सीएम भजनलाल

CM Bhajan Lal Sharma News: शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकर के फतेहपुर में चित्रकूट बालाजी मंदिर और लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन किए. साथ ही उन्होंने भगवान से प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.

  प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना 

सीएम भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले चित्रकूट बालाजी परिसर में कामधेनु-शिव मंदिर और बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

श्री बुद्ध गिरी जी महाराज की समाधि स्थल पर टेका माथा

इसके बाद मुख्यमंत्री संत शिरोमणि श्री बुद्ध गिरी जी महाराज की समाधि स्थल पहुंचे. वहां स्थित उन्होंने हिंगलाज माता और शिव मंदिर के दर्शन किए. यहां सीएम ने संत शिरोमणि श्री बुद्ध गिरी जी महाराज और अन्य संतों की समाधि पर माथा टेका.

Advertisement

 भगवान लक्ष्मीनाथ से की प्रदेश के विकास की प्रार्थना

वहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फतेहपुर के ही प्राचीन श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान लक्ष्मीनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने देवताओं की विधिवत् पूजा अर्चना की. अग्रणी राजस्थान के विकास के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर है सीएम भजनलाल

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा  शेखावाटी के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं . पहले दिन के दौरे पर उन्होंने चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम ने रात्रि विश्राम फतेहपुर में किया. इसके बाद कल यानी 21 को मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों से चलेंगे राजस्थान के मंत्री, 40 गाड़ियों के लिए सीएम को भेजा प्रस्ताव

ये भी वीडियो देखें

Topics mentioned in this article