Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में हलचल, CM भजनलाल दिल्ली रवाना, विकास की बैठकें या सियासी मंथन?

Bhajanlal Sharma Delhi Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर हैं. वे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सी. आर. पाटिल से विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM भजनलाल दिल्ली रवाना, क्या आज लगेगी मंत्रिमंडल विस्तार और CS के नाम पर अंतिम मुहर?
X@BhajanlalBjp

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे (Bhajanlal Sharma Delhi Visit) पर हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा भले ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर चर्चा के लिए तय किया गया हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि दिल्ली में पर्दे के पीछे कई निर्णायक सियासी फैसले लिए जा सकते हैं. उनका यह दौरा राज्य के आगामी मंत्रिमंडल विस्तार, नए प्रशासनिक मुखिया की नियुक्ति और लंबित राजनीतिक नियुक्तियों की दिशा में अंतिम मुहर लगाने वाला साबित हो सकता है.

दिल्ली में 'विकास' एजेंडे पर बैठकों का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, उनका फोकस केंद्रीय योजनाओं और राजस्थान के विकास पर रहेगा. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री की मुलाकात केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से होगी. इस बैठक का एजेंडा राज्य में मेट्रो परियोजनाओं के विस्तार और फंडिंग पर चर्चा करना, केंद्र की शहरी विकास योजनाओं के तहत राजस्थान की परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट देना और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े राज्य के प्रस्तावों पर बातचीत करना है.

खट्टर के बाद सीआर पाटिल से मुलाकात होनी तय

इसके बाद, मुख्यमंत्री केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से मिलेंगे. यह बैठक जल संकट से जूझ रहे राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें पेयजल, सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा और केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री का शाम 5 बजे तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.

राजनीतिक गलियारों में क्यों तेज हुई अटकलें?

हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम विकास केंद्रित है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि उनका यह दौरा महज मंत्रियों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेगा. सूत्रों का मानना है कि राजस्थान में चल रहे बड़े प्रशासनिक और संगठनात्मक फेरबदल के बीच, मुख्यमंत्री पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनौपचारिक मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

नड्डा-शाह से सीएम की मुलाकात हुई तो...

राजस्थान मंत्रिमंडल में अभी 6 पद खाली हैं. दिसंबर में सरकार के दो साल पूरे होने से पहले मुख्यमंत्री नई टीम के साथ जनता के बीच उतरना चाहते हैं. माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने पर मंत्रिमंडल विस्तार के नामों और टाइमिंग पर अंतिम सहमति बन सकती है.

इतना ही नहीं, मुख्य सचिव सुधांशु पंत के तबादले के बाद अब नए प्रशासनिक मुखिया की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री ऐसे CS को चाहते हैं जो केंद्र से बेहतर तालमेल बिठा सके. दिल्ली में इस पद के लिए कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नाम पर अंतिम फैसला हो सकता है. 

Advertisement

अंता उपचुनाव के नतीजों का फीडबैक और प्रदेश संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी लंबित है. इसके अलावा, बोर्ड, आयोग और निगमों में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की लंबित राजनीतिक नियुक्तियों पर भी दिल्ली से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.

क्यों अहम है सीएम का यह दिल्ली दौरा?

यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि भाजपा नेतृत्व अगले साल होने वाले पंचायत और निकाय चुनावों से पहले राज्य में सत्ता और संगठन दोनों स्तरों पर नई ऊर्जा का संचार करना चाहता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा, ऐसे में, राजस्थान की भावी राजनीतिक दिशा तय करने वाला निर्णायक क्षण साबित हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 3 KM बॉर्डर एरिया में नाइट कर्फ्यू, पाकिस्तानी सिम यूज किया तो होगी जेल, किराएदारों का वेरिफिकेशन जरूरी

यह VIDEO भी देखें