Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने सत्ता में अपने दो साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का व्यापक लेखा-जोखा जनता के सामने रखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को OTS (ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल) पहुंचकर मीडिया से सीधे संवाद किया. 'बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान' और 'नव उत्थान–नई पहचान' के नारे के साथ आयोजित इस प्रेस ब्रीफिंग में सीएम ने न सिर्फ अपनी सरकार की सफलताएं गिनाईं, बल्कि पिछली कांग्रेस सरकार पर ERCP (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लटकाने का गंभीर आरोप भी लगाया.
2 साल की उपलब्धियों पर ऑडियो गीत लॉन्च
सीएम ने ब्रीफिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरू हुए एक ऑडियो गीत को लॉन्च करते हुए की, जो सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर केंद्रित था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार पीएम मोदी के उस निर्देश का पालन करती है, जिसके तहत हर सरकार को अपने काम का लेखा-जोखा जनता के बीच रखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है और हम इस दायित्व को समझते हैं.'
संकल्प पत्र के 70% वादे पूरे होने का दावा
सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जनता के बीच जाते समय जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तकरीबन 70 फीसदी वादे उन्होंने इन 2 सालों के अंदर पूरे कर दिए हैं. आंकड़ों पर बात करें तो कुल 392 संकल्पों में से 274 संकल्प या तो पूरे हो गए हैं, या उन पर काम जारी है. इतना ही नहीं, पिछले 2 साल की 73 फीसदी घोषणाएं भी पूरी हो चुकी हैं. सीएम ने कहा कि उनकी ईमानदार इच्छा-शक्ति के कारण राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना कोई दूर की बात नहीं है.
'योजनाओं में बेस्ट परफॉर्मर स्टेट बना राजस्थान'
मुख्यमंत्री ने सुशासन और पारदर्शिता को अपनी सरकार की पहचान बताते हुए कहा कि साफ नियत और पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऐसा प्रशासन दिया गया है जिसने राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में पहुंचा दिया है. उन्होंने बताया कि राजस्थान आज देश की 11 योजनाओं में पहले स्थान पर है, 5 योजनाओं में दूसरे नंबर पर और 9 योजनाओं में तीसरे नंबर पर है. भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो योजनाएं पहले केवल फाइलों में दबी रह जाती थीं, उन्हें उनकी सरकार ने सीधे जमीन पर उतारा और जनता को लाभान्वित किया.
ERCP: 'कांग्रेस ने वोट लिए, काम नहीं किया'
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीएम ने राजस्थान के जल संकट का भी जिक्र किया. सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि जल संकट से प्रदेश जूझ रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने योजनाओं को अटकाए रखा. लेकिन राजस्थान में हमारी सरकार बनते ही ERCP योजना को धरातल पर उतारने का काम प्राथमिकता से किया गया. आज तक ERCP के लिए 26,000 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं. पूर्वी राजस्थान की 3 करोड़ आबादी को इससे सीधा फायदा मिलेगा. इसके अलावा शेखावाटी के जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए भी फरवरी 2024 में हरियाणा से एमओयू (MoU) किया गया, जिसकी डीपीआर पर काम हो रहा है.
सीएम ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस के लोगों ने इस योजना के नाम पर लोगों से वोट लिए, वादे किए, लेकिन काम नहीं किया. गांव ढाणी तक साफ पानी पहुंचाने में कांग्रेस की सरकार ने बड़ी बाधा खड़ी की, लाभार्थी ठगा गया.'
'हमने मगरमच्छ पकड़े, जेल भेजा और सजा दिलाई'
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, 'हमने मगरमच्छ पकड़े, जेल भी गए और अपने किए की सजा भुगत रहे हैं.' सीएम ने मीडिया के जरिए उन लोगों को चेतावनी भी दी, जिसने राजस्थान की जनता का हक खाया है. सीएम ने कहा कि वे उसे छोड़ेंगे नहीं.'
'राजस्थान ने किया ग्रीन एक्सप्रेस-वे के युग में प्रवेश'
अन्य प्रमुख उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम ने बताया, 'हमारी सरकार ने 647 करोड़ रुपये से फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण शुरू किया. आज बिजली उत्पादन क्षमता 363 मेगावाट से बढ़कर 3542 मेगावाट हो गई है. बिजली क्षेत्र में 1 लाख 20 हजा र करोड़ रुपये के निवेश की ज्वाइंट वेंचर कंपनी गठित हो चुकी है. वहीं, राजस्थान ग्रीन एक्सप्रेस-वे के युग में प्रवेश कर चुका है.
'पेपर लीक पर सख्ती, यूथ पॉलिसी लाने की तैयारी'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ किया कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में युवा हताश और निराश था. लेकिन सत्ता में आते ही उनकी सरकार ने SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया और पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. सरकार जल्द ही एक व्यापक यूथ पॉलिसी (Youth Policy) लेकर आएगी. सीएम ने कहा, 'हम चाहते हैं कि राजस्थान का युवा नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने.'
'किसानों को दे रहे दिन में बिजली'सरकार ने किसान वर्ग को लाभान्वित करने के लिए किए गए वित्तीय खर्च और योजनाओं को प्रमुखता से गिनाया. सरकार ने गेहूं पर किसानों को पहले साल में ₹125 प्रति क्विंटल और दूसरे साल में ₹150 प्रति क्विंटल का बोनस दिया है. इस बोनस पर कुल ₹471 करोड़ का खर्च किया गया है. सीएम ने बताया कि आज प्रदेश के 22 जिलों के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें सिंचाई में बड़ी राहत मिली है.
12 लाख से ज्यादा 'लखपति दीदी' बनींमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को केवल नारों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि योजनाओं का लाभ सीधे जमीन पर पहुंचाया है. 12 लाख से ज्यादा महिलाएं 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में निर्णायक साबित हो रही है. वहीं, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए 132 नए पैकेज जोड़े गए हैं.
अपराध पर लगाम, धर्मांतरण पर सख्त कानूनसीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले दो साल में राज्य में कानून का इकबाल बुलंद किया है और अपराधों को नियंत्रित किया है. पिछले दो साल में समग्र अपराधों में कमी आई है. अनुसूचित जाति और जनजाति (SC-ST) के प्रति होने वाले अपराधों में 21 फीसदी की बड़ी कमी दर्ज की गई है.
सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जबरन धर्मांतरण पर 'चुप्पी' साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इस पर सख्त कानून बनाया है. सीएम ने चेतावनी दी कि अब अगर किसी ने जबरन धर्मांतरण का प्रयास किया तो उसे सलाखों के पीछे जाना होगा.
'राजस्थान में नीति आधारित शासन की नींव रखी'सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि उसने व्यक्ति आधारित (Person-based) शासन की बजाय नीति आधारित (Policy-based) शासन की नींव रखी है. सीएम ने बताया कि सरकार ने दो साल में 28 से ज्यादा नीतियां लागू की हैं, जो प्रदेश को स्थायी और पारदर्शी विकास की दिशा में ले जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:- हनुमानगढ़ किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की एंट्री, इस दिन फिर होगी महापंचायत
LIVE TV देखें