Rajasthan News: कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित श्रीराम कथा और गो माता महाउत्सव के मंच से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने कोटा में गो अभयारण्य बनाए जाने की घोषणा की, जिसे राजस्थान में गो संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौ सेवा और गौ माता के संरक्षण का संदेश इस कथा के माध्यम से देशभर में जा रहा है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ राम कथा और गौ माता महाउत्सव आयोजित किया जा रहा है, उसके सकारात्मक और ठोस परिणाम अब सामने आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को धर्म, संस्कृति और सेवा के साथ जोड़ने का माध्यम बन रहा है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी सीएम की घोषणा को बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गो संरक्षण और संवर्धन की दिशा में यह एक बड़ा और दूरगामी कदम है.
रामगंजमंडी में बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. दूर-दराज़ के गांवों और जिलों से लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं और कथा स्थल भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आ रहा है. कुल मिलाकर, रामगंजमंडी की यह कथा अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं रही, बल्कि गो सेवा, गो संरक्षण और सामाजिक चेतना का बड़ा मंच बन चुकी है. सीएम का यह ऐलान आने वाले समय में कोटा और राजस्थान की पहचान को एक नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.
यह भी पढे़ं-